सफाईकर्मियों की बहाली के लिए निकले 549 पद, 7000 इंजीनियर्स और ग्रैजुएट्स ने भी किया अप्लाई

हमारे देश में सरकारी नौकरी का क्रेज ऐसा है कि मामूली पदों पर भी जब बहालियां निकलती हैं तो ज्यादा क्वालिफिकेशन वाले लोग अप्लाई करने का मौका नहीं चूकते।

कोयम्बटूर। हमारे देश में सरकारी नौकरियों के लिए क्रेज देखते ही बनता है। नौकरी सरकारी हो, भले ही चपरासी या स्वीपर की ही क्यों नहीं, उच्च योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स भी इनके लिए अप्लाई कर देते हैं। अभी कोयम्बटूर के सिटी कॉरपोरेशन में सफाईकर्मियों की बहाली के लिए  549 पद निकले तो 7000 इंजीनियर्स, ग्रैजुएट्स और डिप्लोमाधारी कैंडिडेट्स ने भी अप्लाई कर दिया।  

कॉरपोरेशन ने ग्रेड-1 सफाईकर्मियों के 549 पदों के लिए एप्लिकेशन मांगे थे। इसके लिए पिछले बुधवार से शुरू हुए तीन दिन तक चलने वाले इंटरव्यू और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान 7000 ऐसे कैंडिडेट्स पहुंचे, जिन्होंने इंजीनियरिंग में डिग्री ले रखी थी या डिप्लोमा कोर्स कर रखा था। काफी कैंडिडेट्स ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट भी थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। 

Latest Videos

कुछ मामलों में पाया गया कि सफाईकर्मी के पद पर नियुक्ति के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट पहले से ही प्राइवेट फर्म्स में काम कर रहे थे। लेकिन सरकारी और 15,700 रुपए के शुरुआती वेतनमान वाली नौकरी के चलते उन्होंने अप्लाई किया था। इसके अलावा, वे सफाईकर्मी जो पिछले 10 सालों से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे थे, उन्होंने भी स्थाई बहाली के लिए अप्लाई किया था। 

अधिकारियों का कहना था कि बहुत से ग्रैजुएट कैंडिडेट्स को उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी नहीं मिल सकी थी। वे प्राइवेट फर्म्स में 6 से 7 हजार रुपए के मासिक वेतन पर काम कर रहे थे। उन्हें 12-12 घंटे तक काम करना पड़ता था और उनके जॉब की कोई सिक्युरिटी भी नहीं थी। वहीं, सफाईकर्मियों को प्रति माह 20,000 रुपए मिलते हैं और उन्हें सुबह 3 घंटे और शाम को 3 घंटे काम करना पड़ता है। बीच के समय में वे चाहें तो कोई दूसरा काम कर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि निगम में 2000 स्थाई सफाईकर्मी हैं और 500 सफाईकर्मी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा