ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) परीक्षा की रिस्पांस शीट जारी हो गई है. कैडिंडेट्स GATE की ऑफिशियल वेबसाइट www.gateiitkgp.ac.in पर जाकर रिस्पॉन्स शीट की चेक कर सकते हैं।
करियर डेक्स : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर (Indian Institute of Technology (IIT) Kharagpur ) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) परीक्षा की रिस्पांस शीट कर दिया है। कैडिंडेट्स GATE की ऑफिशियल वेबसाइट www.gateiitkgp.ac.in पर जाकर रिस्पॉन्स शीट की चेक कर सकते हैं। बता दें कि अनऑफिशियल उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर दी गई है।
इस तरह से करें चेक
- सबसे पहले आप गेट की ऑफिशिय वेबसाइट ।gate।iitkgp।ac।in। पर जाएं।
- इसके बाद 'लॉगिन' ऑप्शन पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिस्पॉन्स शीट दिखाई देगी
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट
गेट एग्जाम 2022 की आंसर की 21 फरवरी, 2022 को जारी की जाएगी। इस पर अभ्यर्ती 22 से 25 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट 17 मार्च को जारी किए जाएंगे। बता दें कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी, एक पेपर के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे का समय मिला था, प्रत्येक पेपर 100 नंबर का था।
चार दिनों में हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि आईआईटी खड़गपुर के द्वारा 5, 6, 12 और 13 फरवरी को इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2022) आयोजित की गई थी, जिसके तहत 29 विषयों पर पेपर कराए गए थी।
यह भी पढ़ें: Valentine Week पर IAS अधिकारी ने UPSC की तैयारी करने वालों के लिए शेयर की कविता, यूजर्स ने दिए दिलचस्प जवाब