General Knowledge: अक्सर Exam में पूछे जाते हैं ये फुल फॉर्म, क्या आप जानते हैं इनका पूरा नाम

अगर आप कॉम्पटिशन में आगे रहना चाहते हैं या अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तो आपको करंट अफेयर्स पर अपनी पकड़ रखनी चाहिए। देश-दुनिया में क्या चल रहा है, उसकी नॉलेज होनी चाहिए। यहां आपके लिए कुछ सवाल, जो किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं...

करियर डेस्क :  आजकल गवर्नमेंट हो या प्राइवेट हर सेक्टर में जॉब में कॉम्पटिशन बढ़ गया है। एग्जाम से लेकर इंटरव्यू तक कैंडिडेट्स से देश-दुनिया और जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं। अगर इन सवालों का जवाब दे दिया जाए तो नौकरी पक्की मानी जाती है। इसलिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे हमेशा ही करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर फोकस बनाए रखें। जितनी अच्छी नॉलेज (Knowledge) रहेगी, जितना वे अपडेट रहेंगे, उतनी ही अच्छी नौकरी मिलने के चांसेस होते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं 10 ऐसे फुल फॉर्म जो अक्सर कॉम्पटेटिव एग्जाम (Competitive Exam) या इंटरव्यू (Interviews) में पूछे जाते हैं। क्या आपको पता है इन 10 चीजों के पूरे नाम.. 

1. GOOGLE का फुल फॉर्म बताइए?
जवाब- Global Organization of Oriented Group Language of Earth.

Latest Videos

2. जिस Jio का सिम आप इस्तेमाल करते हैं, क्या उसका फुल फॉर्म जानते हैं?
जवाब- Global Syatem for Mobile communication (वैश्विक मोबाइल संचार प्रणाली)

3. अमूल दूध तो हर दिन आपके घर आता ही होगा, क्या आपको पता है Amul का पूरा नाम क्या होता है? 
जवाब- अमूल एक सहकारी संस्था है, जिसका शॉर्ट फॉर्म Amul है। इसका फुल फॉर्म आनंद मिल्क यूनियन लिमटेड (Anand Milk Union Limited) है। 

4. IRCTC का फुल फॉर्म जानते हैं आप?
जवाब- इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन

5. हमेशा जो EASY वर्ड आप बोलते हैं, उसका फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाब- EASY- Eat Sleep Activity and You

6. NTPC में नौकरी करना किसका सपना नहीं होता लेकिन क्या आप उसका फुल फॉर्म जानते हैं?
जवाब-  National Thermal Power Corporation (राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड)

7. अक्सर एड्रेस देते वक्त जिस PIN का इस्तेमाल आप करते हैं, उसका पूरा नाम बताइए? 
जवाब- PIN- Personal Identification Number.

8. NASA ने अंतरिक्ष में ये सैटेलाइट भेजा, नासा ने ये खोज की, अक्सर आपने ये नाम सुना होगा, क्या आप जानते हैं स्पेस एजेंसी का फुल फॉर्म क्या होता है? 
जवाब- नासा अमेरिका की स्पेस एजेंसी है। NASA का फुल फॉर्म- National Aeronautics And Sapce Administration होता है। 

9. लग्जरी गाड़ी खरीदने का मन हो तो BMW का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। अपने सपनों की कार का फुल फॉर्म बताइए?
उत्तर- BMW एक लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी है, जिसका फुल फॉर्म- Bavarian Motor Works होता है। 

10. आजकल छापों की वजह से एक एजेंसी ED खूब चर्चाओं में है। इसका पूरा नाम क्या होता है?
जवाब- Enforcement Directorate, हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय या आर्थिक प्रवर्तन महानिदेशालय

इसे भी पढ़ें
UPSC इंटरव्यू के 7 ट्रिकी सवालः ऐसी कौन सी गाड़ी है जिसका आगे का हिस्सा भगवान ने और पीछे का इंसान ने बनाया है?

किस जानवर का दिल कार जितना बड़ा होता है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ट्रिकी सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun