इंटरनेट से की थी पढ़ाई, बिना कोचिंग गए ये लड़का बना था IAS

देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल करना और वह भी बिना किसी कोचिंग के आसान नहीं है। फिर भी ऐसे कैंडिडेट्स की कोई कमी नहीं जो बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा में सफल होकर आईएएस अधिकारी बनने में सफलता हासिल कर लेते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2019 5:49 AM IST / Updated: Dec 26 2019, 11:29 AM IST

करियर डेस्क। देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल करना और वह भी बिना किसी कोचिंग के आसान नहीं है। फिर भी ऐसे कैंडिडेट्स की कोई कमी नहीं जो बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा को पास कर आईएएस अधिकारी बनने में सफलता हासिल कर लेते हैं। यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेस एग्जाम में 2017 में पहली रैंक लाने वाले अनुदीप दुरीशेट्टी ने कभी भी इस परीक्षा की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली। उन्होंने पांचवें  और आखिरी प्रयास में इस परीक्षा में सफलता हासिल की और आईएएस अधिकारी बने। इसके पहले वे इंडियन रेवेन्यू सर्विस में अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे। अनुदीप को इस परीक्षा में 55.60 फीसदी अंक मिले। 

अनुदीप दुरीशेट्टी का कहना है कि अब इंटरनेट पर इतनी सामग्री मौजूद है कि आईएएस की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कोचिंग की कोई जरूरत नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट की उपलब्धता के चलते परीक्षा की तैयारी के लिए अब ज्यादा किताबें और पत्रिकाएं खरीदने की जरूरत भी नहीं रह गई है। पहले इनकी जरूरत ज्यादा पड़ती थी। अनुदीप ने कहा कि आज छोटे-बड़े हर शहर में आईएएस एग्जाम की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थानों की भरमार हो गई है, पर उनमें से कम ही कारगर हैं। 

अनुदीप का कहना है कि अब यूट्यूब भी आईएएस की तैयारी के लिए एक अच्छे माध्यम के रूप में सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि कोचिंग क्लासेस में समय ज्यादा लगता है और उस हिसाब से फायदा नहीं होता। आज इंटरनेट की उपलब्धता आईएएस की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए वरदान की तरह है। यहां हर तरह की सामग्री उपलब्ध है। जरूरत है उसके सही इस्तेमाल की। अनुदीप ने कहा कि अब तो आईएएस की परीक्षा की तैयारी करने वालों के वॉट्सऐप ग्रुप भी बने हुए हैं, जिनसे जुड़ कर अच्छी जानकारी हासिल की जा सकती है। 

अनुदीप का कहना है कि इस परीक्षा में सफलता के लिए सबसे जरूरी अगर कोई चीज है तो वह है दृढ़ इच्छा और संकल्प शक्ति। अगर आपने अपना लक्ष्य तय कर लिया है और उसके लिए लगातार मेहनत करने को तैयार हैं तो कोई भी बाधा आपकी राह में मुश्किल नहीं बन सकती। सफलता हासिल करने में देर तो हो सकती है, लेकिन अगर आपने कोशिश जारी रखी तो सफलता मिल कर ही रहती है। 

 
 

Share this article
click me!