CG Vidhan Sabha Exam: असिस्टेंट ग्रेड 3 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होंगे एग्जाम

छत्तीसगढ़ विधानसभा असिस्टेंट ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो पेपर होंगे जो 50 अंकों का होगा। परीक्षा के दो स्टेप्स होंगे। लिखित परीक्षा में पास होने वाले किंडिडेट्स को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2021 8:18 AM IST / Updated: Nov 28 2021, 01:58 PM IST

करियर डेस्क.  छत्तीसगढ़ विधानसभा (  CG Vidhan Sabha Exam) असिस्टेंट ग्रेड 3 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ( Admit Card) जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट cgvidhansabha.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। असिस्टेंट ग्रेड 3 परीक्षा 3 और 9 दिसंबर को होनी है। यह परीक्षा राज्य के अलग-अलग सेंटरों में आयोजित की जाएगी। 

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

दो पेपर होंगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा असिस्टेंट ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो पेपर होंगे जो 50 अंकों का होगा। परीक्षा के दो स्टेप्स होंगे। लिखित परीक्षा में पास होने वाले किंडिडेट्स को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। एग्जाम सेंटर में जाने से पहले कैंडिडेट्स इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कैंडिडेट्स का एग्जाम सेंटर पर एडमि कार्ड लेकर जाना होगा। अगर कोई कैंडिटे्स बिना कार्ड के एग्जाम सेंटर पर जाता है तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी। कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा सेंटर पर एक पहचान पत्र साथ जरूरी ले जाएं।

कितने पदों के लिए हो रही है भर्ती
पेपर कुल 100 अंकों का होगा। एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गलत जानकारी पर विभाग द्वारा इसे सुधारा जा सकता है यह परीक्षा 27 खाली पदों को भरने के लिए ये  आयोजित की जा रही है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें-  CAT Exams 2021: IIM ने CAT एग्जाम के लिए जारी की गाइडलाइन, इन बातों का ध्यान रखें कैंडिडेट्स

Punjab Police: कांस्टेबल पोस्ट की भर्ती परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी, जानें कब होगा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन

Share this article
click me!