UPPSC Exam 2021: उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें किस दिन होगा एग्जाम

एडमिट कार्ड कब जारी होंगे इसे लेकर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स उसे आसानी से आयोग की वेबसाइट पर जारी कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2021 3:22 AM IST

करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा (Uttar Pradesh Technical Education) सेवा परीक्षा की डेट घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल इंजीनियरिंग में लेक्चचर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में लेक्चचर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में लेक्चचर, प्रिंसिपल, अंग्रेजी लेक्चचरर कार्यशाला अधीक्षक पद की परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर 2021 को किया जाएगा। अभी इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in  पर विजिट करते रहें।  

एडमिट कार्ड कब जारी होंगे इसे लेकर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स उसे आसानी से आयोग की वेबसाइट पर जारी कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। इसके साथ ही उसमें दिए गए गाइडलाइन को पालन करना भी अनिवार्य है।

वैकेंसी डिटेल्स

कैसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड
इस परीक्षा के लिए अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। वेबसाइट में लिंक एक्टिव होने के बाद कैंडिडेट्स आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे आसान स्टेप्स बताए गए हैं।

कैसे होगा सिलेक्शन
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ा सिलेबस पहले ही उपलब्ध करवाया जा चुका है। जिन कैंडिडेट्स ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। वो वेबसाइट पर जाकर सिलेबस देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- HPPSC: लेबर वेलफेयर ऑफिसर की पोस्ट पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

UP News: UP-TET परीक्षा की गई रद्द, एग्जाम शुरू होने से पहले पर्चा वायरल

 

Share this article
click me!