कोरोना के कारण NEET PG-2021 की परीक्षाएं स्थागित, 18 अप्रैल को होना था पेपर

नीट पीजी की परीक्षा के लिए देशभर से एक लाख 70 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा के लिए पहले 162 केंद्र बनाये गये थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 255 केंद्र बनाए गए थे।

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना संक्रमण ((COVID-19)) की दूसरी लहर के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET PG 2021) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा की स्थगित किया जा रहा है। परीक्षा की अगली तारीख कब होगी इस बार बाद में निर्णय लिया जाएगा। 

 

Latest Videos

 

18 अप्रैल को होना था पेपर
नीट पीजी- 2021 की परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को होने वाली थी।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच परीक्षा स्थगित करने की मांग हो रही थी। परीक्षा के खिलाफ सोशल मीडिया में लगातार मांग उठ रही थी। NEET PG 2021 को स्थिगत करने के लिए ट्विटर पर हैशटैग #postponeneetpg ट्रेंड हो रहा था। 

जारी हो गए थे एडमिट कार्ड
14 अप्रैल को NEET PG की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (NEET PG 2021 Admit Card) जारी कर दिए गए थे। इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है। 

कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं भी कैंसिल
कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गईं थी। यूपी बोर्ड ने आज बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं। इससे पहले सीबीएसई बोर्ड, छत्‍तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, एमपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका है। सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा कैंसल कर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट निकालने का निर्णय लिया है। वहीं, 12वीं की परीक्षा कब से होंगी इसके लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui