Hal Recruitment 2022 : एचएएल में निकली शिक्षक के इतने पदों पर भर्ती, जानिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

Published : Feb 05, 2022, 03:13 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:33 PM IST
Hal Recruitment 2022 : एचएएल में निकली शिक्षक के इतने पदों पर भर्ती, जानिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

सार

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में शिक्षक के 21 पदों के लिए वैकेंसी निकली है, इच्छुक अभ्यर्थी HAL की ऑफिशियल वेबसाइट career।halec।co।in पर जाकर फार्म भर सकते हैं।  

करियर डेक्स : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में नौकरी पाने का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, दरअसल, HAL स्कूलों में शिक्षक के 21 पदों पर वैकेंसी निकली है, इच्छुक अभ्यर्थी HAL की ऑफिशियल वेबसाइट career।halec।co।in पर जाकर फार्म भर सकते हैं। इसके लिए 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।   

आवेदन शुल्क
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अध्यापकों की भर्ती पांच साल के लिए की जाएगी, जिसे प्रबंधन की जरूरत और सेवा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने पर बढ़ाया भी जा सकता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क 250 रुपये देना होगा। अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग फार्म भरने होंगे।

यह भी पढ़ें-जानिए आखिर कौन हैं Sant Ramanujachary, जिन्होंने दुनिया को पढ़ाया समानता का पाठ

इन विषयों के लिए होगी नियुक्ति
कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान ( भौतिक और रसायन विज्ञान), सामाजिक अध्ययन, भूगोल, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, संगीत विषय के लिए अध्यापकों की भर्ती की जाएगी, इसके तहत ट्रेंड ग्रेजुएशन शिक्षकों (TGT), नर्सरी और प्राथमिक शिक्षकों (PRT) की नियुक्ति की जाएगी।  

सिलेक्शन प्रोसेस
आवदेन करने के बाद उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाएगा, इसके बाद उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा,  इंटव्यू की डेट, समय और स्थान एएएल ईमेल या टेलीफोन जरिए आपको बताएगा।

यह भी पढ़ें- maharashtra tet Exam 2020 : एग्जाम में फेल हुए 293 उम्मीदवारों को मिला पासिंग सर्टिफिकेट, पुलिस ने किया खुलासा
-GATE EXAM 2022 : 200 से अधिक एग्जाम सेंटरों पर आज से शुरू होगा पेपर, जानिए परीक्षा से जुड़े दिशानिर्देश
GATE Exam 2022: इंजीनियरिंग के लिए देने जा रहे है गेट एक्जाम, तो जानें इसके dos और don'ts
WBPSC Prelims Result 2021 : प. बंगाल सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, मेन्स के लिए 3833 कैंडिडेट्स हुए चयनित

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और