13 साल की भारतीय लड़की हरिनी लोगन ने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीती

भारतीय अमेरिकी लड़की हरिनी लोगान ने स्पेल-ऑफ में 22 शब्दों की सही स्पेलिंग बताकर 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीतने के साथ ही इतिहास रचा दिया।

करियर डेस्क: भारतीय हर क्षेत्र में अपने नाम का लोहा मनावा रहे है। गुरुवार को 13 साल की भारतीय- अमेरिकी लड़की हरिनी लोगान (Harini Logan) ने इतिहास रच दिया। दरअसल, इस बच्ची ने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता 2022 (Scripps National Spelling Bee Spell-off) के दौरान 90-सेकंड के स्पेल-ऑफ में 22 शब्दों की सही स्पेलिंग बताई और प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। ट्रॉफी के साथ ही हरिनी को $50,000 (लगभग 38 लाख रुपए) से अधिक नकद और पुरस्कार भी दिए गए है।

विक्रम राजू को 6 अंक से हराया
बता दें कि अमेरिका के सैन एंटोनियो, टेक्सास की 13 वर्षीय हरिनी लोगान ने 90 सेकंड के स्पेल-ऑफ के दौरान 22 शब्दों की सही वर्तनी की और अपने प्रतिद्ंदी विक्रम राजू को छह अंक से हराया। इससे पहले हरिनी को एक बार स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी से हटा दिया गया था, फिर बहाल कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने विक्रम राजू के खिलाफ भीषण गतिरोध में वह चार शब्दों से चूक गई, जिसमें एक ऐसा भी था जिसने उसे खिताब दिया होगा।

38 लाख रुपए का इनाम
हरिनी, इस प्रतियोगिता में आने वाली सबसे प्रसिद्ध वर्तनीकारों में से एक रही। अपनी शिष्टता और सकारात्मकता के चलते उन्होंने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी की ट्रॉफी अपने नाम की। साथ ही उन्हें $50,000 (लगभग 38 लाख रुपए) से अधिक नकद और पुरस्कार राशि भी दी गई।

क्या है स्पेलिंग बी प्रतियोगिता
वार्षिक स्पेलिंग बी एक ऐसी प्रतियोगिता है, जिसमें प्राइमरी और सेकेंडरी विद्यालय के छात्रों का कुछ सेकेंड्स के अंदर ही शब्दों की इंग्लिश स्पेलिंग बतानी होती है। कोविड -19 के कारण, प्रतियोगिता को 2020 में रद्द कर दिया गया था। हालांकि, कुछ बदलावों के साथ 2021 में ये प्रतियोगिता ऑनलाइन की गई। इस साल इस प्रतियोगिता में 234 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। जिसमें से केवल 12 बच्चे फाइनल राउंड में पहुंचे।

इसे भी पढ़ें- RBSE 12th Science, Commerce Result 2022: साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी 

इसे भी पढ़ें- RBSE 12th Science, Commerce Result 2022: इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina