Reservation: प्राइवेट कंपनी में 30 हजार तक की नौकरी के लिए 75 फीसदी आरक्षण को मंजूरी, हरियाणा सरकार का ऐलान

 निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण स्थानीय युवाओं (reservation ) को देने का फैसला किया है।  इससे जुड़ा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। लोकल रिजर्वेशन कानून (Local Candidates Act, 2020 ) 15 जनवरी 2022 से लागू होगा।

चंडीगढ़. हरियाणा के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण स्थानीय युवाओं (reservation ) को देने का फैसला किया है। इससे जुड़ा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। हालांकि ये लाभ 30 हजार रुपए तक की नौकरियों के लिए ही होगा। लोकल रिजर्वेशन कानून (Local Candidates Act, 2020 ) 15 जनवरी 2022 से लागू होगा।

राज्यपाल की ओर से पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी। लेकिन उपचुनाव में आचार संहिता लागू होने के कारण इसे रोक दिया गया था। अब उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद इसे लागू कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आचार संहिता खत्म होने के बाद राज्य सरकार ने 75% स्थानीय आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है। स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार अधिनियम, 2020 के तहत 15 जनवरी 2022 से इस कानून को पालन किया जाएगा।

Latest Videos

 

 

स्टार्टअप को दो साल की छूट
सरकार ने स्टार्टअप को इस नियम से दो साल के लिए छूट दी हैं। कंपनियां 15 जनवरी तक अपने कर्मचारियों का पंजीकरण कर सरकार के श्रम विभाग पोर्टल पर इसकी जानकारी देंगी। उनके यहां कितनी वैकेंसी है इसकी जानकारी सरकार को आसानी से मिल सकेगी। दो मार्च को ‘हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार अधिनियम’ विधानसभा में पारित हुआ था, लेकिन प्राइवेट कंपनियों ने इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद 50 हजार तक की सैलरी पर आरक्षण के नियम में बदलाव करते हुए इसे 30 हजार रुपए पर रखा गया।

युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य 
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाना ने नोटिफिकेश ट्वीट करते हुए लिखा, “बड़े गर्व और खुशी के साथ आप सबसे सांझा कर रहा हूं कि ‘हरियाणा राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम, 2020’ आज हरियाणा प्रदेश में लागू हो गया। दीपावली का ये तोहफा हरियाणा प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य लेकर आएगा।

 

इसे भी पढ़े- UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts

कोविड-19 के दौरान सोशल मीडिया का क्या इस्तेमाल था, UPSC में 90वीं रैंक पाने वाले कैंडिडेट से पूछा गया ऐसा सवाल

हेल्थकेयर में क्या दिक्कतें हैं? UPSC इंटरव्यू में 44वीं रैंक पाने वाले दिव्यांशु से पूछे गए थे ऐसे सवाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान