इस सरकारी नौकरी से जुड़ा पेपर हुआ था लीक, अब जांच के बाद रद्द हो सकती है भर्ती

बता दें कि, प्रदेश में कंडक्टर लिखित भर्ती परीक्षा के लिए 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा में 48 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 8:26 AM IST

करियर डेस्क. HRTC paper leak Conductor Recruitment: पेपर लीक मामले में अब हिमाचल प्रदेश से एक मामला सामने आया है। यहां कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर (Hamirpur) की ओर से आयोजित एचआरटीसी (HRTC) की कंडक्टर लिखित परीक्षा भर्ती का पेपर लीक हुआ था। इस मामले में अब चयन आयोग पूरी पड़ताल के बाद ही अंतिम निर्णय लेगा। साथ ही भर्ती रद्द करने पर भी फैसला लिया जा सकता है।

कर्मचारी चयन आयोग और एसडीएम (SDM) की पड़ताल के बाद ही कंडक्टर भर्ती (Conductor Recruitment) रद्द बारे में निर्णय लिया जाएगा। 

 3 आरोपियों की गिरफ्तारी 

बता दें कि, प्रदेश में कंडक्टर लिखित भर्ती परीक्षा के लिए 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा में 48 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

आंसर की जारी

फिलहाल, परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer key) बेवसाइट पर अपलोड कर दी गई है और कर्मचारी चयन आयोग में आगामी सात दिनों तक अभ्यर्थी अपनी आपतियां दर्ज करवा सकते हैं। 

चयन आयोग के सचिव डा. जितेन्द्र कंवर ने बताया कि कंडक्टर प्रदेश भर में 304 परीक्षा केन्द्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी। दो परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन के प्रयोग के मामले सामने आए थे, जिन पर कार्रवाई चल रही है। परीक्षा रद्द मामले पर आयोग सचिव ने साफ तौर पर कहा कि दोनों एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है और पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही भर्ती के रद्द करने पर निर्णय लिया जाएगा।

कैंडिडेट्स के लिए इस मामले में नया अपडेट यही है कि भर्ती को रद्द करने या न करने पर संशय बना हुआ है। जांच के बाद इस पर फैसला आएगा। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर) 

Share this article
click me!