हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीणाम जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से आज बुधवार को ओएमआर शीट भी रिलीज की जाएगी। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी रिजल्ट और ओएमआर शीट बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। हरियाणा सरकार ने राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी Haryana Teachers Eligibility Test- 2022 (HTET-2022) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट यानी besh.org.in पर देख सकते हैं।
बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली संस्था बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा यानी बीएसईएच ने बीते 3 दिसंबर और 4 दिसंबर, 2022 को हरियाणा टीचर्स ट्रेनिंग टेस्ट का आयोजन किया था। बता दें कि इस साल एचटीईटी में लेवल-1 यानी, जिसमें पीआरटी शामिल है, के 15.38 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। वहीं, लेवल-2 जिसमें टीजीटी शामिल है, के 16.46 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं।
इसके अलावा, इस परीक्षा में लेवल-3, जिसमें पीजीटी शामिल है, के 09.58 प्रतिशत उम्मीदवारों को सफलता मिली है। सभी अभ्यर्थी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और वहां दिए गए लिंक से जरूरी जानकारी शेयर कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप्स-1 हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट besh.org.in को ओपन करें।
स्टेप्स-2 वेबसाइट के होमपेज पर HTET-2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप्स 3- डेस्कटॉप स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
स्टेप्स 4- पूछे गए क्रेडेंशियल यानी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप्स 5- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
स्टेप्स 6- रिजल्ट को वहीं पर डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।
डायरेक्ट लिंक- उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
https://haryanatet.in/Login
हरियाणा सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज, बुधवार को एचटीईटी रिजल्ट-2022 की ओएमआर शीट जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें