अग्निवीर की भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी। पहले फेज के बाद दूसरे और तीसरे फेज के एग्जाम की प्रॉसेस होगी। 24 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे।
करियर डेस्क : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में अग्निवीरों का आवेदन आज से शुरू हो गया है। सुबह 10 बजे से आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है। उम्मीदवार पांच जुलाई 2022 को शाम पांच बजे तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 24 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा होगी। जबकि दूसरे चरण का एडमिट कार्ड 10 अगस्त को जारी किया जाएगा। 21 अगस्त से 28 अगस्त 2022 तक दूसरे चरण की परीक्षा कराई जाएगी। 29 अगस्त से 8 नवंबर 2022 तक मेडिकल टेस्ट होगा औऱ फाइनल रिजल्ट 1 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
अग्निनवीर बनने के लिए 17 साल से 23 साल के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच, जिनका जन्म हुआ है, वे भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास हो या फिर उसके पास तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा फाइनल ईयर की मार्कशीट और 10वीं की मार्कशीट या दो साल के वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट हो। इसके साथ ही जिसके पास अंग्रेजी, फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ नॉन-वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट है, वो भी आवेदन कर सकते हैं।
यहां करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ लिंक के जरिए भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फीस 250 रुपए है। जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। चालान के जरिए भी परीक्षा शुल्क भरा जा सकता है।
30 दिन की छुट्टी और सम्मान भी
अग्निवीरों की भर्ती में छुट्टी और अवॉर्ड को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे कि क्या अग्निवीरों को अन्य सैनिक की तरह ही सम्मान और पुरस्कार मिलेगा तो बता दें कि भारतीय वायुसेना की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि अग्निवीरों को सभी तरह के सैन्य सम्मान और पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्हें साल में 30 छुट्टियां दी जाएंगी और अगर बीमार होते हैं तो डॉक्टरों की सलाह पर सिक लीव भी दिया जाएगा।
परीक्षा से जुड़ीं महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून 2022 सुबह 10 बजे से शुरू
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 शाम पांच बजे तक।
ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई से 31 जुलाई तक।
दूसरे चरण का एडमिट कार्ड 10 अगस्त को जारी होगा।
दूसरे चरण की परीक्षा 21 अगस्त से 28 अगस्त 2022 तक।
मेडिकल टेस्ट 29 अगस्त से 8 नवंबर 2022 तक।
फाइनल रिजल्ट 1 दिसंबर 2022 को जारी होगा।
इसे भी पढ़ें
थलसेना में अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होगी पोस्टिंग
'अग्निपथ' पर बवाल के बीच आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान, कहा- चार साल की सर्विस के बाद हम देंगे अग्निवीरों को मौका