UPSC क्रैक के साथ IAS इंटरव्यू पास करना भी है टेड़ी खीर, रट्टा मार वाले नहीं दे पाएंगे इन 10 सवालों के जवाब

Published : Jun 28, 2020, 12:41 PM ISTUpdated : Jun 28, 2020, 12:49 PM IST
UPSC क्रैक के साथ IAS इंटरव्यू पास करना भी है टेड़ी खीर, रट्टा मार वाले नहीं दे पाएंगे इन 10 सवालों के जवाब

सार

आईएएस इंटरव्यू का अपना ही एक भौकाल है लोग कहते हैं कि इसमें पूछे गए सवाल लोगों के पसीने छुड़ा देते हैं।  यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर सवाल इतने अजीब होते हैं कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है।

नई दिल्ली.  IAS Interview Questions: UPSC कैंडिडेट्स हमेशा आईएएस ऑफिसर (IAS officer) बनने के सपने देखते हैं। साथ ही लाखों करोड़ों यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) ये भी जानते हैं कि इसके लिए कितने टफ एग्जाम का सामना करना है। आईएएस बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम (UPSC Civil Service Exam 2020 Update) देना पड़ता है। इसके अलावा इंटरव्यू पास करना भी उतना ही जरूरी है। आईएएस इंटरव्यू का अपना ही एक भौकाल है। लोग कहते हैं कि इसमें पूछे गए सवाल लोगों के पसीने छुड़ा देते हैं। यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर सवाल इतने अजीब होते हैं कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछते हैं। 

दोस्तों अगर आप सभी इस लॉकडाउन में भी Competitive Exam जैसे UPSC, IAS, IPS, PCS, Railway, आदि की तैयारी कर रहे हैं तो ये सवाल आपके काम आएंगे।

 

 

जवाब.  चीन भी एशिया में है लेकिन क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि चीन क्रिकेट क्यों नहीं खेलता है ? दरअसल इसकी कई वजह हैं, अंग्रेजों द्वारा चीन का उपनिवेश कभी नहीं किया गया था। सभी प्रमुख क्रिकेट खेलने वाले देशों के पास लंबे ब्रिटिश उपनिवेश का इतिहास है। चीन में दर्जनों सस्ता और अधिक सुलभ खेल उपलब्ध हैं। बास्केट बॉल और फुटबॉल के अलावा, जो लोकप्रिय हैं, चीनी खिलाड़ियों को बैडमिंटन, टेबल टेनिस इत्यादि जैसे खेलों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

चीन हमेशा ओलंपिक्स को समर्थन करता है और उसी के लिए मेहनत करता है। इसलिए चीन हमेशा ओलंपिक्स में ज्यादा मैडल पाते है। आपको पता होगा कि क्रिकेट ओलंपिक्स का हिस्सा नहीं है और शायद होगा भी नहीं, ये एक बड़ी वजह है कि चीन क्रिकेट को उतना बढ़ावा नहीं देता है।

 

जवाब. जी नहीं, मानव और जानवर के गुणसूत्र बेहद अलग होते हैं ऐसे में इंसान इंसान के साथ ही बच्चे पैदा कर सकता है। अगर इसमें कोशिश भी की जाए तो बच्चा जानवर और इंसान का अजीब कॉम्बिनेशन होगा।

 

जवाब. टाइटैनिक जैसा दूसरा जहाज बनाने की कोशिश की गई थी लेकिन मरने वाले लोगों के परिवारों ने इसका जमकर विरोध किया, कहा गया कि ये मृतकों का अपमान होगा। हालांकि मॉडर्न टाइम में पानी और समंदर के बीच तैरते आलीशान होटल बनाए जाते हैं। 

 

जवाब. पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है। जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं इसका वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है। 

 

जवाब.सर्च का मतलब है कि आप उन सवालों के जवाब तलाश रहे हैं जो पहले से मौजूद हैं। वहीं रिसर्च का मतलब है किसी नए विषय पर खोज करना या निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए नई-नई सामग्री जमा करना। 

 

जवाब. पार्ले जी बिस्कुट में G के मलतब कई रहे हैं। जैसे पार्ले जी को 1980 के दशक तक Gluco कहा जाता था जिसका मतलब था ग्लूकोज। बाद में इसे G फॉर जीनियस भी कहा जाने लगा। 

 

 

जवाब. लोग अयस्क से लोहा बनाया जाता है, और ये धरती से खनिज के रूप में निका जाता है। धरती के गर्भ में चौथा सबसे अधिक पाया जाने वाला खनिज है।

 

जवाब. बिना दिल के इंसान का जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। लेकिन अमेरिका में एक शख्स बिना दिल के एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे डेढ़ साल तक जिंदा रहा था।अमेरिका में मिशिगन राज्य के पिसिलैंट शहर में 25 वर्षीय एक व्यक्ति हृदय नहीं रहने के बाद भी लगभग डेढ़ साल तक जीवित रहा। सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स का मई में हृदय प्रत्यारोपण किया गया। इससे पहले 555 दिनों तक (लगभग डेढ़ साल) वह हृदय के बगैर जीवित रहा।

 

जवाब. हवा में मूल रूप से नाइट्रोजन और ओक्सीजन मौजूद होती है ये पारदर्शी गैस हैं। जब इनपर प्रकाश की किरणें पड़ती हैं तो वो प्रतिबिम्बित नहीं होती है जिसके कारण हवा हमें दिखाई नहीं देती। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है