IAS इंटरव्यू के ये सवाल हैं टेड़ी खीर, Railway NTPC, SSC से लेकर UPSC तक हर एग्जाम में आएंगे काम

Published : Jul 29, 2020, 10:32 AM ISTUpdated : Jul 29, 2020, 10:39 AM IST
IAS इंटरव्यू के ये सवाल हैं टेड़ी खीर, Railway NTPC, SSC से लेकर UPSC तक हर एग्जाम में आएंगे काम

सार

तैयारी मजबूत हो तो इंसान पड़ाह भी लांघ सकता है। यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी भी दमदार तरीके से करनी चाहिए। इसलिए हम आज कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर हाजिर हैं। इन सवालों में करेंट अफेयर्स के सवाल (Current Affairs Questions) भी शामिल हैं। 

करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: दोस्तों, यूपीएससी  एनडीए (UPSC NDA) और एनए परीक्षा 2020 (NA Exam)  के लिए करेक्शन विंडो एक बार फिर खोल दी है। वे कैंडिडेट जो अपने एप्लीकेशन में किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। यूपीएससी की तैयारी (UPSC Preparation)  के लिए कैंडिडेट्स को कड़ी मेहनत करनी होती है। परीक्षा के अलावा आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) के सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। ये परीक्षा पास करने में अच्छे -अच्छों के पसीने छूट जाते हैं।

पर तैयारी मजबूत हो तो इंसान पड़ाह भी लांघ सकता है। यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी भी दमदार तरीके से करनी चाहिए। इसलिए हम आज कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर हाजिर हैं। इन सवालों में जुलाई के आखिरी हफ्ते से जुड़े करेंट अफेयर्स के सवाल (Current Affairs Questions) भी शामिल हैं। 
 

 

जवाब. 11 दिन पहले होता है। 

 

जवाब.  साहित्य अकादमी पुरस्कार 24 भाषाओं में दिया जाता है:- हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, असमी, संस्कृत, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु।

 

जवाब. संस्कृत वर्णमाला में 54 अक्षर हैं।

 

जवाब. भारतीय संगीत में अभंग विट्ठल भगवान के भजन हैं। प्रथम अभंग संत तुकाराम ने गाया।

 

जवाब. लार्ड केनिंग। 

 

जवाब. एक साल के लिए। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस आदेश को बेहद अहम माना जा रहा है। दिल्ली में गुटखे पर पहले से ही प्रतिबंध है। 

 

जवाब. विश्व में प्रत्येक वर्ष 16 जुलाई को विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) के रूप में मनाया जाता है। वैश्विक स्तर पर विश्व सर्प दिवस का आयोजन मुख्यतः विश्व भर में पाए जाने वाले सांपों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है।

 

जवाब. ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान माइल जेडिनक ने खेल से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने 2008 में राष्ट्रीय टीम के साथ अपने करियर की शुरुआत की और ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 मैच खेले हैं।

 

जवाब.  पंजाब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए रेट तय कर दिए हैं। इसके तहत सामान्य स्थिति में (बिना वेंटीलेटर के) आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन, मेडिकल सहायक, एडमिशन फीस मिलाकर 10 हजार रुपए तय किए गए हैं। वहीं एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों के लिए 9,000 रुपए है।

 

 

जवाब. साढ़े तीन साल में। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे अगले साढ़े तीन साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी। उन्होंने बताया,  इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन जाएगा। वर्तमान में रेल का 55 फीसदी नेटवर्क विद्युत चालित है और यह साढ़े तीन साल में 100 फीसद विद्युत चालित नेटवर्क हो जाएगा।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद