सरकारी नौकरी चाहने वाले जरा IAS इंटरव्यू के ये 10 सवाल हल करके दिखाओ, समझो आधी UPSC पास कर ली

Published : Jun 17, 2020, 02:54 PM ISTUpdated : Jun 17, 2020, 06:49 PM IST
सरकारी नौकरी चाहने वाले जरा  IAS इंटरव्यू के ये 10 सवाल हल करके दिखाओ, समझो आधी UPSC पास कर ली

सार

आईएएस इंटरव्यू के सवाल (IAS Interview Questions) काफी चर्चा में रहते हैं क्योंकि ये काफी हटके, ट्रिकी और बहुत बार पहेली जैसे होते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में इस प्रकार के पूछे जाते हैं जिनका जवाब दे पाना काफी कठिन हो जाता है।

करियर डेस्क.  यूपीसएसी की सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam 2020) को लेकर लॉकडाउन में भी बच्चे सर्च कर रहे हैं। यूपीएससी की प्रीलिम्स (UPSC Prelims Exam 2020) परीक्षा होनी है। संघ सेवा आयोग ने एनडीए एनए की परीक्षा (UPSC NDA NA (II) Exam) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।  सिविल सर्विस पास करके ही बच्चे आईएएस अफसर (IAS Officer) बनते हैं।

ऐसे में आईएएस इंटरव्यू के सवाल (IAS Interview Questions) काफी चर्चा में रहते हैं क्योंकि ये काफी हटके, ट्रिकी और बहुत बार पहेली जैसे होते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में इस प्रकार के पूछे जाते हैं जिनका जवाब दे पाना काफी कठिन हो जाता है। यह सवाल सुनने में आसान तो लगते हैं लेकिन जवाब देना मुश्किल हो जाता है। 

इस स्टोरी में आपसे कुछ ट्रिकी सवाल पूछे जा रहे हैं जिनके जवाब सोचकर आप अपना आईक्यू (IQ) और जनरल नॉलेज (GK) चेक कर सकते हैं- 

 

जवाब: बारबर, नाई

 

जवाब: हाथी, हाथी काफी बड़ा भारी जानवर होता है वो कभी कूद नहीं सकता। 

 

जवाब: हम अपनी आंखों से नहीं दिमाग से चीजों को देख पाते हैं और दिमाग के हिसाब से ही आंखे काम करती हैं और दोनों आंखे एक साथ एक चीज पर टारगेट करती हैं। दोनों आंखें उस चीज की धुंधली अलग छवियां बनाती है और दिमाग उसे एक करके सही रूप में दर्शाता है। 

 

जवाब: पटरी को अपने स्थान पर स्थिर रहने के लिए ट्रेन का सारा वजन इन पत्थरों पर चला जाता है। गर्मी, सर्दी बारिश में पटरी को सिकुड़ने और फैलने से रोकने के लिए भी पत्थर काम करते हैं। 

 

जवाब: मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता वो पतली सी तिनके जैसी जीभ से खाने को चूस लेती है। 

 

जवाब:  क्योंकि प्रकाश की गति आवाज़ की गति से ज्यादा तेज होती है।  

 

जवाब: व्हाट्सएप चैट में hmm शब्द आम बोली में बोले जाने वाले हम्म यानी हां से हैं। इसका मतलब सामने वाला आपकी बात से सहमत है। हम्म का मतलब अच्छा, ठीक है भी होता है वहीं लोग बात को खत्म करने के लिए भी हम्म लिखकर भेज देते हैं। 

 

जवाब: लॉर्ड एक समिति युग का शब्द है जिसका मतलब होता है मालिक, स्वामी होता है। इंग्लैंड में ये एक सम्मान का शब्द है इसलिए लोग इसका प्रयोग करते हैं। 

 

जवाब: टेली मेडिसन एक योजना है इसके तहत करीब 60 हजार गांवों के कॉमन सर्विस सेंटरों को टेली मेडिसिन नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसका मतलब है टेलिफोन के जरिए मरीजों का इलाज करना, किसी रोगी और डॉक्टर टेलिफोन पर बात करते हैं।  

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज