पढ़ाई के दौरान चली गई आंखों की रोशनी, प्री में मां ने तो मेंस में दोस्त ने लिखी आंसरशीट, UPSC में 7वीं रैंक

दिल्ली के रहने वाले सम्यक जैन (Samyak Jain) ने 7वीं रैंक हासिल की है। देश भर में मार्च 2020 में जब कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगाया गया तो उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम देने का फैसला किया।

करियर डेस्क. कहते हैं जहां चाह होती है वहीं राह होती है। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज एग्जाम (UPSC Civil Service Exam 2021 ) के रिजल्ट 30 मई को घोषित कर दिए हैं। देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली यूपीएससी में इस बार कई ऐसे कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है जो विपरीत परिस्थित में हार नहीं माने और कड़ी मेहनत से सफलता पाई। हम आपको एक ऐसे ही टॉपर के बारे बता रहे हैं जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर UPSC एग्जाम में 7वीं रैंक हासिल की। दिल्ली के रहने वाले सम्यक जैन (Samyak Jain) ने 7वीं रैंक हासिल की है। 

आंखों की रोशनी गई
सम्यंक जैन ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास की। उसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन में कंप्यूटर साइंस से बीटेक में एडमिशन लिया। लेकिन इस दौरान उनके साथ हादसा हो गया। उनके आंखों की रोशनी चली गई। उन्हें मैकुलर डिजनरेशन (Macular Degeneration) हो गया था। आंखों की रोशनी गई तो परिवार वालों ने पढ़ाई छोड़ने को कहा। उन्होंने हार नहीं मानी और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय में ओपन से इंग्लिश ऑनर्स से बीए करने का फैसला लिया। उन्हें इसमें सफलता भी मिली। 

Latest Videos

लॉकडाउन में देखा IAS बनने का सपना
देश भर में मार्च 2020 में जब कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगाया गया तो उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम देने का फैसला किया। लेकिन पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार तैयारी करते रहे। दूसरे प्रयास में उन्होंने 7वीं रैंक हासिल की। 

प्रीलिम्स में मां और मेंस में दोस्त ने लिखा था पेपर
आंखों की रोशनी नहीं होने के कारण उन्होंने पीडब्ल्यूडी श्रेणी में एग्जाम दिया। सम्यक की कॉपी लिखने के लिए एक राइटर की जरूरत थी ऐसे में ग्रेजुएशन से लेकर यूपीएससी तक होने वाले हर एग्जाम नें उनकी मां वे एग्जाम की कॉपी लिखी।  यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में भी उनकी कॉपी उनकी मां ने लिखी। जबकि मेंस एग्जाम में उनके एक दोस्त ने उनकी कॉपी लिखी। 

सम्यक सवालों के जवाब देते थे और उनकी मां और दोस्त आंसर सीट लिखते थे। UPSC में सफलता पाने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि उनके इस सफर में उनकी फैमली के सभी मेंबर वे सपोर्ट किया। उनके मामा उन्हें परीक्षा दिलाने के लिए ले जाते थे। वहीं, उनके पिता एअर इंडिया में जॉब करते थे।

इसे भी पढ़ें- IAS Success Story:फेल होने पर भी निराश नहीं हुईं आईएसएस तेजस्वी, बिना किसी कोचिंग के ऐसे हुईं कामयाब

UPSC Topper: श्रुति शर्मा ने बताए कामयाबी के 3 मंत्र, जानें क्यों बोलीं-पढ़ने के लिए घंटे गिनने की जरूरत नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह