IBPS RRB Exam 2020: जारी हुई प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तारीख, कैंडिडेट्स यहां पढ़ें पूरी

Published : Aug 11, 2020, 05:07 PM IST
IBPS RRB Exam 2020: जारी हुई प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तारीख, कैंडिडेट्स यहां पढ़ें पूरी

सार

आईबीपीएस ने स्केल- 1,2, 3 के ऑफिसर्स और रीजनल रूरल बैंक में ऑफिस असिस्टेंट के पद के कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 

करियर डेस्क. IBPS RRB Exam 2020: आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CRP-RRB-IX परीक्षा के लिए टेंटेटिव तारीखों की घोषणा कर दी है। अभी के हिसाब से यह परीक्षा 12,13,19,20 और 26 सितंबर, 2020 को ली जाएगी।

ये हैं परीक्षा की तारीखें (Examination Dates for CRP-RRB-IX)

घोषणा के मुताबिक स्केल - 1 ऑफिसर के लिए प्रिलिमिनरी परीक्षा 12 सितंबर से लेकर 26 सितंबर के बीच करवाई जाएगी। जबकि स्केल-2 और स्केल-3 के लिए 18 अक्टूबर को परीक्षा करवाई जाएगी। ऑफिसर स्केल -1 लिए मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर को और ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर, 2020 को करवाई जाएगी।

जारी हुआ नोटिफिकेशन (Notification of IBPS)

आईबीपीएस ने स्केल- 1,2, 3 के ऑफिसर्स और रीजनल रूरल बैंक में ऑफिस असिस्टेंट के पद के कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट - www.ibps.in - पर जाकर पढ़ा जा सकता है।

नवंबर में होगा इंटरव्यू (Interviews Date of IBPS CRP-RRB-IX)

इन पदों के लिए इंटरव्यू नोडल रीजनल रूरल बैंक के को-ऑर्डिनेशन से किया जाएगा। इंटरव्यू नाबार्ड और आईबीपीएस की सहायता से नवंबर में करवाया जाएगा। ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज़) के लिए दो चरणों में होगी- प्रिलिम और मेन्स। जो कैंडीडेट प्रारंभिक परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें मुख्य परीक्षा देनी होगी। 

स्केल-1 ऑफिसर के पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा करने वाले कैंडीडेट्स को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा और मुख्य परीक्षा पास करने वाले कैंडीडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज