ICAI CA Exam 2021: एग्जाम स्थगित होंगे या नहीं फैसला जल्द, 21 मई से शुरू होने हैं पेपर

Published : Apr 23, 2021, 01:25 PM IST
ICAI CA Exam 2021: एग्जाम स्थगित होंगे या नहीं फैसला जल्द, 21 मई से शुरू होने हैं पेपर

सार

कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में कई परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। ऐसे में सीए की परीक्षा होंगी या नहीं अभी इस पर कोई फैसला नहींं लिया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India) ने सीए फाउंडेशन जून 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसी बीच इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) द्वारा आयोजित की जाने वाली चार्टेड अकाउंटेंसी (CA) परीक्षा को लेकर स्थिति अभी तक साफ नहीं हुई है। परीक्षा स्थगित होगी या नहीं इस पर जल्द निर्णय हो सकता है। कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहा है। 

 

 

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए की फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल (ओल्ड और न्यू स्कीम) की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी किया है। मई और जून 2021 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के आयोजन और स्थगन को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। सीए परीक्षाओं के आयोजन को लेकर 30 अप्रैल तक स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।

क्या है परीक्षा कार्यक्रम
आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 मई 2021 से शुरू होने वाली हैं। फाइनल कोर्स की परीक्षाएं 21 मई से आयोजित की जानी हैं। सीए फाउंडेशन के पेपर दो शिफ्टों में होंगे। 

जून की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India) ने सीए फाउंडेशन जून 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICAI की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन (ICAI CA Foundation Exam Registration) करने की आखिरी तारीख 4 मई, 2021 है। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है