ICSE बोर्ड ने बदली 10वीं क्लास के दो पेपर की डेट, स्टूडेंट्स यहां देखें रिवाइज्ड टाइम टेबल

Published : Mar 04, 2022, 04:33 PM IST
ICSE बोर्ड ने बदली 10वीं क्लास के दो पेपर की डेट, स्टूडेंट्स यहां देखें रिवाइज्ड टाइम टेबल

सार

10वीं क्लास के गणित (Math) और भूगोल (Geography) का पेपर अब 2 और 4 मई को आयोजित किया जाएगा। पहले इन विषयों की परीक्षा 3 और 5 मई को आयोजित होने वाली थी। 

करियर डेस्क. इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) ने 10वीं- 12वीं टर्म-2 एग्जाम केी डेट में बदलाव किया है। 10वीं क्लास के गणित (Math) और भूगोल (Geography) का पेपर अब 2 और 4 मई को आयोजित किया जाएगा। पहले इन विषयों की परीक्षा 3 और 5 मई को आयोजित होने वाली थी। स्टूडेंट्स रिवाइज्ड शेड्यूल (ICSE revised Time Table 2022) आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं। 

CISCE ने पहले 3 मार्च को ICSE, ISC सेमेस्टर 2 परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी। आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा और आईएससी 12वीं क्लास की परीक्षा एक घंटे 30 मिनट की की होगी यह परीक्षा दोपहर में 2 बजे से आयोजित की जाएगी। वहीं, 10वीं क्लास की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से होंगी। 

छात्रों को मिलेगा 10 मिनट का अतिरिक्स समय
CISCE ने कक्षा 10 और कक्षा 12 सेमेस्टर 2 टाइम टेबल जारी करते हुए यह भी कहा है कि टाइम टेबल पर बताए गए समय के अलावा क्वेश्चन पेपर को पढ़ने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बता दें कि ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 के टर्म 1 परीक्षा के नतीजे 7 फरवरी को घोषित किए जा चुके हैं।

ऑफलाइन होंगे एग्जाम
सभी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी जो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगी। कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है। बता दें कि देश में कोरोना के कम होते मामलों के बाद स्टूडेंट्स अब ऑफलाइन क्लासेस कर रहे हैं। छात्र इस लिंक पर क्लिक कर रिवाइज्ड शेड्यूल देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Pashu Kisan Credit Card: पशुपालन या डेयरी फॉर्मिंग कर रहे प्लान, सरकार करेगी आपकी मदद, जानें पूरी स्कीम

1 एकड़ में लगाए यह फसल, हर साल कर सकते हैं 10 लाख रुपए तक की कमाई, जानिए क्या है खेती का तरीका

बैंकॉक घूमने गई और वहां से मिला आइडिया, फिर इस लड़की ने खड़ी कर दी एक अरब डॉलर की कंपनी
 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग