IGNOU ने बढ़ा दी जनवरी सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानिए क्या है नई डेट और कैसे पूरा होगा प्रॉसेस

Published : Jan 01, 2023, 01:03 PM ISTUpdated : Jan 01, 2023, 01:05 PM IST
IGNOU ने बढ़ा दी जनवरी सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानिए क्या है नई डेट और कैसे पूरा होगा प्रॉसेस

सार

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 31 दिसंबर 2022 तक थी, जिस अब बढ़ाकर 15 जनवरी 2022 कर दी गई है। उम्मीदवार IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका प्रॉसेस पूरा कर सकते हैं। 

एजुकेशन डेस्क। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने जनवरी में रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। इस सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2023 रखी गई है। जो उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर दिए गए प्रॉसेस को पूरा कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले, जनवरी सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार इग्नू के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिए संबंधित लिंक पर क्लिक कर आवेदन प्रॉसेस पूरा कर सकते हैं।  

इन स्टेप्स को फॉलो कर इग्नू जनवरी री-रजिस्ट्रेशन 2022 पर आवेदन करें- 

  • उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in को ओपन करें। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए री-रजिस्ट्रेशन 2023 लिंक पर क्लिक करें। 
  • उम्मीदवार यहां दिए गए आवेदन पत्र भरें और किसी एक कोर्स का चयन करें। 
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार यहां एप्लिकेशन फीस की पेमेंट करें और अंत में पेज के सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • उम्मीदवार कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी को अपने पास रख लें।

इस बीच, इग्नू जनवरी 2023 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो गया है। ओडीएल मोड और ऑनलाइन मोड के लिए जनवरी 2023 सत्र के लिए नए एडमिशन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार मास्टर्स डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, सर्टिफिकेट के लिए भी यहां आवेदन कर सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए