
एजुकेशन डेस्क। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने जनवरी में रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। इस सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2023 रखी गई है। जो उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर दिए गए प्रॉसेस को पूरा कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले, जनवरी सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार इग्नू के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिए संबंधित लिंक पर क्लिक कर आवेदन प्रॉसेस पूरा कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो कर इग्नू जनवरी री-रजिस्ट्रेशन 2022 पर आवेदन करें-
इस बीच, इग्नू जनवरी 2023 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो गया है। ओडीएल मोड और ऑनलाइन मोड के लिए जनवरी 2023 सत्र के लिए नए एडमिशन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार मास्टर्स डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, सर्टिफिकेट के लिए भी यहां आवेदन कर सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें