IGNOU: पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की डेट घोषित, जानें कब होगा पेपर

ये टेस्ट एडमिशन शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए होंगे। एनटीए ने कहा है कि इग्नू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की तारीख 14 जनवरी 2022 तक बढ़ाई गई थी। इस कारण प्रवेश परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ाई गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2022 9:32 AM IST

करियर डेस्क. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की डेट  (IGNOU PhD Entrance Exam date 2022)  घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है। एनटीए ने इग्नू पीएचडी एडमिशन 2021 के लिए एंट्रेंस एग्जाम की नई डेटके लिए नोटिस जारी कर जानकारी दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी 2022 को किया जाएगा।

ये टेस्ट एडमिशन शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए होंगे। एनटीए ने कहा है कि इग्नू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की तारीख 14 जनवरी 2022 तक बढ़ाई गई थी। इस कारण प्रवेश परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ाई गई है। पहले यह परीक्षा 16 जनवरी 2022 को होने वाली थी। ऑफिशियल वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर जारी नोटिस के अनुसार, गुरुवार, 24 फरवरी 2022 को इग्नू के विभिन्न पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी।

ऑनलाइन होगी परीक्षा
यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर ली जाएगी। परीक्षा 3 घंटे की होगी। परीक्षा के दौरान कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें से 50 फीसदी सवाल रिसर्च मेथडोलॉजी (Research Methodology) और शेष 50 फीसदी सवाल संबंधित विषय से पूछे जाएंगे। हर सवाल 4 अंकों का होगा। परीक्षा 400 अंकों की होगी। अच्छी बात है कि इस एग्जाम में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इग्नू पीएचडी एडमिशन या प्रवेश परीक्षा के संबंध में किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप एनटीए द्वारा जारी इग्नू हेल्पलाइन नंबर्स 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप ignou@nta.ac.in पर ईमेल भेजकर भी संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- NEET UG PG Counselling 2021 : SC ने OBC कोटा रखा बरकरार , कहा- सामाजिक न्‍याय के लिए आरक्षण जरूरी

MP Board Exam 2022: एग्जाम स्ट्रेस कम करने के लिए MPBSE की पहल, छात्रों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Share this article
click me!