CAT Exam 2021 Guidelines: कपड़ों में ज्यादा बड़े बटन होने पर नहीं मिलेगी एंट्री, जानें किन चीजों पर लगी रोक

परीक्षा से पहले आईआईएम ने गाइडलाइन जारी की है। जिसका सभी कैंडिडेट्स को पालन करना अनिवार्य है। महिला और पुरुष कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग निर्देश दिए गए हैं। कैंडिडेट्स आईआईएम के आधाकरिक बेवसाइट पर जाकर गाइडलाइन देख सकते हैं।

करियर डेस्क. भारतीय प्रबंधन संस्थान (Indian Institute of Management) अहमदाबाद (IIM, Ahmedabad) द्वारा  कैट की परीक्षा (CAT Exam) 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से पहले आईआईएम ने गाइडलाइन जारी की है। जिसका सभी कैंडिडेट्स को पालन करना अनिवार्य है। महिला और पुरुष कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग निर्देश दिए गए हैं। कैंडिडेट्स आईआईएम के आधाकरिक बेवसाइट पर जाकर गाइडलाइन देख सकते हैं।

परीक्षा के लिए ये चींजे हैं वर्जित

Latest Videos

कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
सभी कैंडिडेट्स को कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। कैंडिडेट्स मास्क पहनन कर ही एग्जाम सेंटर में पहुंचे। कैंडिडेट्स के पास खुद का अपना एक सैनेटाइजर होना चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।

अनिवार्य वस्तुएं जो सभी कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में ले जाना जरूरी
कैट 2021 एडमिट कार्ड, फोटो पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, नियोक्ता आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, कॉलेज आईडी, पहचान हलफनामा ले जाने की जरूरत है। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट्स को अपने साथ एक चिकित्सा प्रमाण पत्र लेना आवश्यक होगा। यदि कैंडिडेट्स द्वारा कोई नाम परिवर्तन किया जाता है, तो उन्हें उसके संबंध में संबंधित मुंशी दस्तावेज लाने होंगे। 

तीन शिफ्ट में होंगे एग्जाम
कैंडिडेट्स को सूचित किया जाता है कि परीक्षा शुरू होने से कम से कम 15 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इसलिए उन्हें समय पर पहुंचने की सलाह दी जाती है। सभी शिफ्ट के लिए आदर्श रिपोर्टिंग समय इस प्रकार है - पहली शिफ्ट के लिए सुबह 7 बजे, दूसरी शिफ्ट के लिए सुबह 11 बजे और तीसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 3 बजे। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे इन समय के आसपास परीक्षा हॉल में पहुंचें।

इसे भी पढ़ें- CAT Exams 2021: IIM ने CAT एग्जाम के लिए जारी की गाइडलाइन, इन बातों का ध्यान रखें कैंडिडेट्स

Punjab Police: कांस्टेबल पोस्ट की भर्ती परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी, जानें कब होगा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?