आईआईएम उदयपुर ने जारी किया कैप-2023 का शेड्यूल, इस बार तीन स्टेज में लिया जाएगा पर्सनल इंटरव्यू

Published : Jan 17, 2023, 01:45 PM IST
आईआईएम उदयपुर ने जारी किया कैप-2023 का शेड्यूल, इस बार तीन स्टेज में लिया जाएगा पर्सनल इंटरव्यू

सार

IIM CAP 2023 schedule: पर्सनल इंटरव्यू (PI) सेशन आयोजित करने के लिए PI को तीन चरणों में बांटा गया है। पहला चरण 13 फरवरी से 18 फरवरी, दूसरा चरण 20 से 25 फरवरी और तीसरा व अंतिम चरण 27 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगा।

एजुकेशन डेस्क। IIM CAP 2023 schedule: भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर (IIMU) की ओर से कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) शेड्यूल 2023 जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIM CAP की आधिकारिक वेबसाइट cap2023.iimu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कैप-2023 में आवेदन की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2023 है। संस्था की ओर से घोषणा की गई है कि आईआईएम कैप 2023 इंटरव्यू इस साल ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। वहीं, CAP 2023 पर्सनल इंटरव्यू (PI) की तारीख और रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस CAP-2023 के लिए तारीख फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में घोषित की जाएगी। 

IIM CAP 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें- 
उम्मीदवार IIM CAP 2023 की आधिकारिक वेबसाइट IIM CAP-cap2023.iimu.ac.in को ओपन करें। 
कैट आईडी और पासवर्ड या जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन करें।
पर्सनल, एजुकेशन डिटेल जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।  
सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें। 
CAP 2023 आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट रख लें। 

पर्सनल इंटरव्यू (PI) सेशन आयोजित करने के लिए PI को तीन चरणों में बांटा गया है। पहला चरण 13 फरवरी से 18 फरवरी, दूसरा चरण 20 से 25 फरवरी और तीसरा व अंतिम चरण 27 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगा। CAP 2023 का आयोजन IIM की ओर से प्रस्तावित पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आईआईएम बोधगया, आईआईएम जम्मू, आईआईएम रांची, आईआईएम काशीपुर, आईआईएम संभलपुर, आईआईएम रायपुर, आईआईएम सिरमौर, आईआईएम त्रिची और आईआईएम उदयपुर में प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए IIM CAP की आधिकारिक वेबसाइट cap2023.iimu.ac.in पर जारी नोटिफिकेशन  को पढ़ सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है