IIT-Gandhinagar के प्रोफेसर ने ट्विटर पर शेयर की 2 फोटो और बताइ ऐसी बात.. पढ़िए क्या कहा

आईआईटी गांधीनगर के असिस्टेंट प्रोफेसर ने पीएचडी स्कॉलर्स की दो डेस्क की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि यह छात्रों के व्यक्तित्व को दर्शाती है, जिनका टारगेट समान है।

Ashutosh Pathak | Published : Jan 19, 2023 6:55 AM IST

एजुकेशन डेस्क। आईआईटी गांधीनगर यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर के असिस्टेंट प्रोफेसर धीरज भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर हैंडल से धीरज भाटिया ने जिन दो तस्वीरों को पोस्ट किया है, वो आईआईटी गांधीनगर के दो पीएचडी स्कॉलर्स की हैं। ये तस्वीरें एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। 

उन्होंने आईआईटी गांधीनगर में पीएचडी छात्रों की लाइफ और वर्किंग स्टाइल को लेकर एक झलक शेयर की है। धीरज भाटिया की इस ट्विटर पोस्ट में दो पीएचडी स्कॉलर्स की डेस्क दिखाई गई है। एक डेस्क जितनी साफ हो सकती है, तो दूसरी इसके विपरित जितनी अस्त-व्यस्त रखी जा सकती है। इस दिलचस्प पोस्ट के जरिए धीरज भाटिया ने वहां पढ़ने वाले लोगों के अलग-अलग वर्किंग स्टाइल और काम के तरीकों तथा सभ्यता को शेयर किया है। दो दिन पुरानी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, लैब में छात्रों की 2 वर्किंग बेंच। 

Latest Videos

 

 

"जिस पल आप केबिन में गए और जब आप काम खत्म कर लौटे.."
धीरज भाटिया का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर से खींच रहा है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, मुझे हैरानी हो रही है कि काम करने के लिए छात्रों को ऐसी जगह दी जाती है। इस यूजर के कमेंट पर असिस्टेंट प्रोफेसर ने लिखा, ये छोटे कैबिनेट, सिटिंग बेंच हैं, जो संस्थान की ओर से पीएचडी कर रहे सभी छात्रों को आवंटित किए जाते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे हमेशा लगता था कि मेरी वर्किंग टेबल गंदी रहती है, मगर अब ऐसा नहीं लग रहा। इस पर धीरज भाटिया ने कहा, मेसियर द बेटर। वहीं, पीएचडी स्कॉलर होने का दावा कर रहे एक अन्य यूजर ने लिखा, जिस पल आप केबिन में पहुंचे और दूसरी तस्वीर, जिस पल आप लैब यानी केबिन से बाहर निकले। शिक्षा जगत में आपका स्वागत है। इस पोस्ट को  60 हजार से अधिक यूजर्स ने देखा है, जबकि लगभग साढ़े पांच सौ यूजर्स ने इसे पसंद किया है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट