जो कैंडिडेट्स इसमें एडमिशन लेना चाहते हैं जो ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iitg.ac.in/sob पर देख सकते हैं। जानकारी के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में होगी।
करियर डेस्क. बिजनेस या मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एमबीए कोर्स में एडमिशन (MBA admission) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने स्कूल ऑफ बिजनेस (school of business) में अपनी शैक्षणिक कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। अब जल्द ही छात्रों के पहले बैच को मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में प्रवेश देगा। एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) जनवरी 2022 में खुलेगी।
जो कैंडिडेट्स इसमें एडमिशन लेना चाहते हैं जो ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iitg.ac.in/sob पर देख सकते हैं। जानकारी के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में पर्सनल इंटरव्यू के लिए आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद दूसरा चरण होगा, जहां कुछ अन्य मापदंडों के साथ पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
निदेशक IIT गुवाहाटी, टीजी सीताराम ने बताया कि आईआईटी गुवाहाटी में बिजनेस स्कूल की स्थापना अन्य उभरते विषयों के बीच प्रबंधन और उद्यमिता के विषयों को बढ़ावा देने और योगदान करने के विचार से प्रेरित थी। उन्होंने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुरूप एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए स्कूल के मिशन पर जोर दिया। जहां विविध पृष्ठभूमि के शिक्षार्थी व्यवसाय प्रबंधन में विशेषज्ञ कौशल और ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं।
कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं
आईआईटी गुवाहाटी स्कूल ऑफ बिजनेस की वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल यहां तीन तरह के प्रोग्राम्स / कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं।
कैसे मिलेगा एडमिशन
आईआईटी गुवाहाटी ने बताया है कि संस्थान में एमबीए एडमिशन की प्रक्रिया जनवरी 2022 से शुरू होगी। पहला बैच जुलाई 2022 में शुरू हो सकता है। इस कोर्स में कैट एग्जाम के जरिए एडमिशन दिया जाएगा। एमबीए प्रोग्राम के लिए शुरू किए गए आईआईटी गुवाहाटी स्कूल ऑफ बिजनेस की वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई है। आईआईटी गुवाहाटी ने बताया है कि ‘दाखिले की प्रक्रिया वैसी ही होगी जो अन्य आईआईटी एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए फॉलो करते हैं।
इसे भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: रजिस्ट्रेशन की डेट घोषित, इस बार एक नए मुद्दे पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी
अगर आप भी ऑफिस में चाहते हैं प्रमोशन तो इन बातों का रखें ध्यान, इन गलतियों से बचें