IIT खड़गपुर ने WHO गाइडलाइन पर आधारित सैनेटाइजर बनाए, आएगा काम

Published : Mar 24, 2020, 12:27 PM ISTUpdated : Mar 24, 2020, 05:36 PM IST
IIT खड़गपुर ने WHO गाइडलाइन पर आधारित सैनेटाइजर बनाए, आएगा काम

सार

आईआईटी के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एक दल ने जो एक सैनेटाइजर बनाया है उसमें आईसोप्रोपिल अल्कोहल, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, ग्लायसेरॉल और पानी है।

कोलकाता। आईआईटी खड़गपुर के शोधकताओं ने कोविड-19 के खतरे के बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अल्कोहल आधारित दो अलग तरह के सैनेटाइजर बनाए हैं। संस्थान की ओर से जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।

आईआईटी के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एक दल ने जो एक सैनेटाइजर बनाया है उसमें आईसोप्रोपिल अल्कोहल, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, ग्लायसेरॉल और पानी है।

गैर कारोबारी मकसद से बने सैनेटाइजर 
दूसरे तरह के सैनेटाइजर के घटक हैं 70 फीसदी इथेनॉल और 30 फीसदी ऐलोवेरा जैल। ये सैनेटाइजर संस्थान के कर्मियों को दिए गए हैं। शोधकर्ता अतुल कुमार ओझा ने बताया कि ये सैनेटाइजर गैर व्यावसायिक उद्देश्य के लिए बनाए गए हैं।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

GREAT Scholarships 2026: UK में मास्टर्स के लिए 10 लाख की स्कॉलरशिप, कौन कर सकता है आवेदन?
UPSC CSE 2025 रिजल्ट से पहले जानिए 2024 टॉपर शक्ति दुबे के मार्क्स