IIT Madras लाया ड्युअल प्रोग्राम में नया कोर्स.. B.Tech छात्रों के लिए सोने पे सुहागा होगा ये IDDD प्रोग्राम  

प्रौद्योगिकी और वित्त यानी टेक्नोलॉजी एंड फाइनेंस के बीच के गैप को कैसे दूर किया जाए, इस बारे में आईआईटी मद्रास ने शानदार कोर्स लॉन्च कर बढ़िया कदम उठाया है। इस कोर्स की पहली क्लास 20 जनवरी 2023 से लगेगी और इसमें 25 छात्र सेलेक्ट होंगे। 

Ashutosh Pathak | Published : Dec 14, 2022 5:45 AM IST / Updated: Dec 14 2022, 11:17 AM IST

करियर डेस्क। आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने नया ड्युअल डिग्री प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह ब्रांड न्यूज इंटरडिप्लेनिरी ड्युअल डिग्री यानी आईडीडीडी प्रोग्राम क्वान्टेटिव फाइनेंस में है। यह बीटेक करने वाले उन छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगा जिन्हे संयुक्त रूप से मैनेजमेंट स्टडी, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग तथा मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट के साथ-साथ दोहरी डिग्री चाहिए। 

आईआईटी मद्रास के सभी ग्रेजुएट इंजीनियरिंग स्टूडेंट क्वान्टेटिव फाइनेंस यानी मात्रात्मक वित्त पाठ्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। पहले से जिन स्टूडेंट का एनरॉलमेंट हो चुका है, उनके पास छठें सेमेंस्टर में आईडीडीडी प्रोग्राम शुरू करने का विकल्प रहेगा। इस कोर्स में आईआईटी मद्रास 25 स्टूडेंट्स को एनरॉल करेगा और पहली क्लास 20 जनवरी 2023 से स्टार्ट होगी। 

आइए जानते हैं क्या है ये ड्युअल डिग्री कोर्स और इसकी खासियत-  

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!