प्रोफेसर ने शेयर की IIT मुंबई के स्कॉलर की फोटो, ऐसा क्या है इस तस्वीर में इंटरनेट में हो गई वायरल

Published : Apr 22, 2022, 01:31 PM IST
प्रोफेसर ने शेयर की IIT मुंबई के स्कॉलर की फोटो, ऐसा क्या है इस तस्वीर में इंटरनेट में हो गई वायरल

सार

अभिजीत मजूमदार IIT मुंबई के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्होंने संडे को लैब में पढ़ाई करते हुए के छात्रों की फोटो शेयर किया है। ये फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई है।  

करियर डेस्क. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (IIT) के एक प्रोफेसर अभिजीत मजूमदार (Abhijit Majumder) ने कैंपस में रहने वाले छात्रों की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में रविवार की छुट्टी के दिन दो रिसर्च स्कॉलर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिजीत मजूमदार द्वारा शेयर की गई फोटो में एक स्कॉलर गद्दे में लेटकर जबकि एक स्कॉलर कुर्सी में बैठकर काम कर रहा है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये पीएचडी स्कॉलर बेचारे रोहित जोशी को रविवार को कमरे में जाने का मौका नहीं मिला जिस कारण से वो अपने सीनियर  पंकज मोगा के गद्दे में लैब में लेटा है।  उन्होंने आगे कहा- मुंबई और एसी, लैब को बस बहना है।

 

 

रविवार को शेयर की गई यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। इस फोटो पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने अपने IIT के दिनों को याद किया है। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- "एक समान सेटअप। यह मुद्रा हमेशा पीठ दर्द को कम करने के लिए थी और असीमित एसी के साथ हाई स्पीड इंटरनेट। लैब हमेशा पहला घर रहा है और फिर हॉस्टल आता है। काश इन तस्वीरों को मेरी थीसिस में रखने का कोई विकल्प होता। 

वहीं, एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- इसी तरह, कभी-कभी मैं सिर्फ एसी के लिए लैब में ओवरस्टे करता हूं। जबकि एक एक ट्विटर यूजर्स ने कहा कि यह गर्मियों के दौरान बिलों को बचाने का उनका तरीका था। इन कमेंट पर प्रोफेसर मजूमदार ने जवाब देते हुए कहा, वाह क्या लग्जरी है।  बता दें कि अभिजीत मजूमदार IIT मुंबई के एसोसिएट प्रोफेसर है।

इसे भी पढ़ें- UPSSSC ने जारी किया 2022 की 10 परीक्षाओं के लिए कैलेंडर, 8 मई से शुरू होंगे एग्जाम, 18 सितंबर को UPPET

इसे भी पढ़ें- CBSE Board: बोर्ड ने जारी किया अगले एकेडमिक सेशन के लिए सिलेबस, एक टर्म में हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और