IAF Agniveer Result 2022: एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती परीक्षा पास करने वाले जान लें आगे की प्रक्रिया

Published : Aug 11, 2022, 01:43 PM IST
IAF Agniveer Result 2022:  एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती परीक्षा पास करने वाले जान लें आगे की प्रक्रिया

सार

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 जून 2022 से आवेदन मंगाए थे। पहले फेज की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई से 30 जुलाई, 2022 तक किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल 7 लाख 49 हजार 899 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

करियर डेस्क : इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (IAF Agniveer Result 2022) जारी कर दिया है। अग्निवीर वायु फेज-1 की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए भी रिजल्ट भेज दिया गया है। चयनित होने वाले उम्मीदवारों के मन में कई तरह के सवाल हैं कि अब रिजल्ट के बाद आगे की प्रक्रिया क्या होगी? उन्हें क्या करना होगा? यहां जानिए इन सवालों का जवाब

शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को आगे क्या करना होगा
एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती परीक्षा के पहले फेज में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अब दूसरे चरण की परीक्षा यानी पीएसएल राउंड (Provisional Select List) के लिए बुलाया जाएगा। जो 1 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि वायुसेना अग्निवीर वायु के लिए 24 जून 2022 से आवेदन मंगाए गए थे। जिसकी आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 थी। इसके बाद 24 जुलाई से 30 जुलाई के बीच फेज-1 की परीक्षा आयोजित की गई। इस भर्ती के लिए कुल 7 लाख 49 हजार 899 आवेदन आए। भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक इनमें से सिर्फ 3500 उम्मीदवारों का फाइनल रुप से सेलेक्शन किया जाएगा।

सेलेक्शन प्रॉसेस
ऑनलाइन टेस्ट फेज-1
ऑनलाइन टेस्ट  फेज-2
फिजिकल फिटनेस टेस्ट 
मेडिकल टेस्ट।
अंतरिम चयन सूची - 1 दिसंबर, 2022
इनरोलमेंट- 11 दिसंबर, 2022

How To Dowload IAF Agniveer Result 2022

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं
  • होमपेज पर दिए एयरफोर्स अग्निवीर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें और सबमिट कर दें
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंटआउट ले लें

इसे भी पढ़े
लड़कियां भी बनेंगी अग्निवीर: इंडियन नेवी में होगी भर्ती, पढ़ें भर्ती से जुड़ी पूरी प्रॉसेस और हर सवाल के जवाब

Agniveer Rally Admit Card 2022: अग्निवीर भर्ती रैली एडमिट कार्ड को लेकर न करें ये गलती


 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और