Agniveer recruitment 2023: वायुसेना में इस दिन से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, जनवरी में एग्जाम

एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 के आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस भर्ती के जरिए सेलेक्ट होने वाले युवाओं को चार साल तक एयरफोर्स में सेवा का मौका मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और हर साल 30 दिनों का अवकाश मिलेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2022 11:20 AM IST

करियर डेस्क : इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर भर्ती (Indian Airforce Agniveer Recruitment 2023) का इंतजार खत्म होने वाला है। जनवरी, 2023 बैच के लिए होने वाली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 7 नवंबर, 2022 से आवेदन की शुरुआत होने जा रही है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 18 से 24 जनवरी, 2023 तक अग्निवीर एग्जाम होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन की शुरुआत होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी तरह की अधिक जानकरी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

इस तरह कर सकते हैं आवेदन

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2023 Eligibility Criteria
12वीं में फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश होना अनिवार्य। कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स, इंग्लिश में 50 प्रतिशत नंबर होना चाहिए।
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने तीन साल का डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग किया है और उनके 50 प्रतिशत अंक हैं, आवेदन कर सकते हैं।
फिजिक्स-मैथ्स में दो साल का वोकेशनल कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

लंबाई- उम्मीदवारों की हाईट 152.5 सेमी होना अनिवार्य
उम्र- कम से कम 17.5 साल, अधिकतम 23 साल.
आवेदन शुल्क- 250 रुपए

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2023 Important Dates
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 7 नवंबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 23 नवंबर, 2022
कब होगी परीक्षा- 18 से 24 जनवरी, 2023 

इसे भी पढ़ें
उम्र 17 साल, योग्यता 10वीं पास, सेना में भर्ती होना है तो ये ऑप्शन हैं बेस्ट

SSC CGL Exam 2022 : आ गई एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा की तारीख, यहां देखें

 

Share this article
click me!