अग्निवीर की भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। इससे एग्जाम में वे किसी भी तरह की परेशानी से बच सकते हैं। बता दें कि अग्रिवीर भर्ती के लिए अगस्त और सितंबर में रैली का आयोजन किया गया था।
करियर डेस्क : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती (Indian Army Agnipath Bharti Exam 2022) परीक्षा होने जा रही है। 13 नवंबर, 2022 को अग्निपथ संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क और ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे। बता दें कि इससे पहले अगस्त और सितंबर, 2022 में अग्निवीर सेना भर्ती रैली (Agniveer Army Recruitment Rally 2022) आयोजित की गई थी। इनमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे। अब लिखित परीक्षा होने जा रही है, ऐसे में एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी।
पैटर्न समझें, गाइडलाइंस से न चूकें
अगर आप परीक्षा देने जा रहे हैं तो अब आखिरी समय बचा है। ऐसे में एग्जाम देने से पहले एग्जाम पैटर्न, टोटल मार्क्स, मार्किंग सिस्टम और इस परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी दिशा निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें ताकि परीक्षा में किसी तरह की परेशानी न हो।
मॉक टेस्ट से अच्छा स्कोर
अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में अगर आप शामिल होने जा रहे हैं तो अब आपके पास सिर्फ दो से तीन दिन का वक्त बचा है। ऐसे में नए टॉपिक्स को पढ़ने की बजाय, मॉक टेस्ट पर फोकस करें। ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट आपकी समझ को और भी ज्यादा पढ़ाएगा और पेपर सॉल्व करने की प्रैक्टिस आपके स्कोर को बेहतर बना सकती है।
इन डॉक्यूमेंट्स को न भूलें
परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर जाने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड, वैलिड फोटो आईडी, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान पत्र अपने पास रख लें।
स्ट्रेस से बचें, भरपूर नींद लें
एग्जाम से पहले परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की स्ट्रेस लेने से बचें। बिना किसी वजह की चिंता करने से काम बनने की बजाय बिगड़ेगा। एक बात और कोशिश करें की पूरी नींद लें। इससे आपका मन शांत रहेगा और पेपर अच्छे से सॉल्व कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें
महाराष्ट्र पुलिस कॉन्स्टेबल की 18000 से ज्यादा भर्ती : उम्मीदवार के काम आएगी ये जानकारी, आवेदन से पहले पढ़ें
राजस्थान में खुला नौकरियों का पिटारा, 3531 पदों के लिए फटाफट करें आवेदन