IGNOU Entrance Test January 2023 के रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तारीख, जानिए कब तक के लिए मिला समय

Published : Dec 21, 2022, 03:55 PM IST
 IGNOU Entrance Test January 2023 के रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तारीख, जानिए कब तक के लिए मिला समय

सार

इग्नू एंट्रेंस टेस्ट के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने पंजीकरण की तारीख 20 दिसंबर से बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दी है। इसके लिए अभ्यर्थी कुछ आसान स्टेप्स अपना कर पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन ही पूरा कर सकते हैं। 

एजुकेशन डेस्क। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू ने प्रवेश परीक्षा (IGNOU Entrance Test January 2023) जनवरी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 25 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।  इसके लिए उम्मीदवार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए आवेदन कर इंट्रेस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर और ऑनलाइन ही फीस जमा करके इंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

बता दें कि बीएड/पीएचडी/बीएससी पाठ्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। इससे पहले, आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2022 तक थी। प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी 2023 को आयोजित होगी। बीएड और बीएससीएन (पीबी) जनवरी 2023 सेशन के लिए पीएचडी जुलाई 2022 सेशन के लिए होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए इन पाठ्यक्रमों के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान स्टेप्स के जरिए कैसे अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरकर और ऑनलाइन फीस जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • स्टेप्स 1- सबसे पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। 
  • स्टेप्स 2- यहां वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे एंट्रेंस टेस्ट लिंक पर क्लिक करें। 
  • स्टेप्स 3- अभ्यर्थी अपने लॉगइन डिटेल को दर्ज करें और सबमिट बटन को क्लिक करें। 
  • स्टेप्स 4- इसके बाद यहां दिए आवेदन पत्र को भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • स्टेप्स 5- फीस जमा करने और आवेदन पत्र भरे जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड कर लें। 
  • स्टेप्स 6- आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हॉर्ड कॉपी प्रिंट कर अपने पास रख लें। 
  • स्टेप्स 7- अभ्यर्थी इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए और डिटेल्स की जांच भी कर सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद