इग्नू एंट्रेंस टेस्ट के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने पंजीकरण की तारीख 20 दिसंबर से बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दी है। इसके लिए अभ्यर्थी कुछ आसान स्टेप्स अपना कर पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन ही पूरा कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू ने प्रवेश परीक्षा (IGNOU Entrance Test January 2023) जनवरी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 25 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए आवेदन कर इंट्रेस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर और ऑनलाइन ही फीस जमा करके इंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बता दें कि बीएड/पीएचडी/बीएससी पाठ्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। इससे पहले, आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2022 तक थी। प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी 2023 को आयोजित होगी। बीएड और बीएससीएन (पीबी) जनवरी 2023 सेशन के लिए पीएचडी जुलाई 2022 सेशन के लिए होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए इन पाठ्यक्रमों के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान स्टेप्स के जरिए कैसे अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरकर और ऑनलाइन फीस जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें