जेईई एडवांस की परीक्षा आरके शिशिर ने टॉप किया है। पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी को दूसरा और थॉमस बीजू चिरामवेलि को तीसरा स्थान मिला है। फर्स्ट रैंक पाने वाले शिशिर को उन्हें 360 में से 314 अंक मिले हैं। जानें कितने छात्रों ने यह परीक्षा पास की है...
करियर डेस्क : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombey) नेज्वाइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट (JEE Advanced Result 2022) रविवार को जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है। रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है। 28 अगस्त को आयोजित परीक्षा में कुल 1.56 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। आइए जानते हैं इस साल परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की संख्या और कटऑफ.
JEE Advanced 2022 Cutoff
जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजों के मुताबिक इस साल जनरल कैंडिडेट्स के कट ऑफ में बढ़ोतरी हुई है। सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 88.4 पर्सेंटाइल है। वहीं, ओबीसी, 67, एससी 43.08 और एसटी के लिए 26.07 परसेंटाइल है। इन वर्ग का कट-ऑफ पिछले चार साल की तुलना में सबसे कम है। वहीं, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का कटऑफ 63.11 है।
कितने छात्रों ने पास की जेईई एडवांस की परीक्षा
इस साल करीब 2.5 लाख छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया। इसमें से 1 लाख 60 हजार 38 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा देने 1 लाख 56 हजार 89 स्टूडेंट्स पहुंचे। जिनमें से 40 हजार 712 छात्रों ने परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। अब 12 सितंबर, 2022 यानी कल से सीटें अलॉट की जाएंगी। इसके बाद एडमिशन प्रॉसेस शुरू होगा।
क्वॉलिफाई करने वाले छात्रों को आईआईटी में एडमिशन
जेईई एडवांस की परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले छात्रों को देश की 23 आईआईटी (Indian Institutes of Technology) में एडमिशन दिया जाएगा। उन्हें आईआईटी से बीई, बीटेक या अन्य तकनीकी कोर्स में ग्रेजुएशन करने का मौका मिलेगा। आईआईटी बॉम्बे में 1,360 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, आईआईटी रुड़की में 1,353, आईआईटी खड़गपुर में 1,869, आईआईटी दिल्ली में 1,209 और आईआईटी मद्रास में 1,133 सीटें हैं। इसमें रैंक वाइज कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
JEE Advanced Topers List 2022: आरके शिशिर 1st पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी 2nd रैंक, देखें टॉपर्स लिस्ट
JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस पास न होने पर निराश होने की बजाय करें ये काम