JEE Advanced Topers List 2022: लड़कों में आरके शिशिर, लड़कियों में तनिष्का काबरा टॉपर, देखें टॉप-10 लिस्ट

Published : Sep 11, 2022, 11:36 AM ISTUpdated : Sep 11, 2022, 01:42 PM IST
JEE Advanced Topers List 2022: लड़कों में आरके शिशिर, लड़कियों में तनिष्का काबरा टॉपर, देखें टॉप-10 लिस्ट

सार

जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी हो गया है। कुल 1 लाख 56 हजार 89 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। आईआईटी बॉम्बे ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। आरके शिशिर ने परीक्षा टॉप किया है। जानें टॉप-10 में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट...  

करियर डेस्क :  आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस का रिजल्ट (JEE Advanced Result 2022) जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर एक्टिव हो गया है। इस साल कुल 1 लाख 56 हजार 89 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस की परीक्षा दी है। जिसमें आरके शिशिर को पहला स्थान मिला है। उन्होंने इस परीक्षा को टॉप कर इतिहास रच दिया है। उन्हें 360 में से 314 अंक मिले हैं। यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट...

JEE Advanced Topers List 2022
रैंक 1- आरके शिशिर
रैंक 2- पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
रैंक 3- थॉमस बीजू चिरामवेलि
रैंक 4- वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
रैंक 5- मयंक मोटवानी
रैंक 6- पोलीसेटी कार्तिकेय
रैंक 7 प्रतीक साहू
रैंक 8- धीरज कुरुकुंद
रैंक 9- महित गढ़ीवाला
रैंक 10- वेत्चा ज्ञान महेश

आईआईटी बॉम्बे जोन टॉपर्स लिस्ट
आरके शिशिर- ऑल इंडिया 1st रैंक
प्रतीक साहू-  ऑल इंडिया 7वीं रैंक
महित गढ़ीवाला- ऑल इंडिया 9वीं रैंक
विशाल बिसानी- ऑल इंडिया 13वीं रैंक
अरिहंत वशिष्ठ- ऑल इंडिया 17वीं रैंक

आईआईटी दिल्ली जोन टॉपर्स लिस्ट
मयंक मोटवानी- ऑल इंडिया 5वीं रैंक
तनिष्का काबरा- ऑल इंडिया 16वीं रैंक
सक्षम राठी- 18वीं रैंक
नव्या- ऑल इंडिया 20वीं रैंक
हर्ष कुमार- ऑल इंडिया 21वीं रैंक

23 आईआईटी में पढ़ने का मौका 
बता दें कि इस साल करीब 2.5 लाख छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया। इसमें से 1 लाख 56 हजार 89 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। एग्जाम क्वॉलिफाई करने वाले छात्रों को देश की 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में पढ़ने का मौका मिलेगा। आईआईटी बॉम्बे में 1,360 सीटें हैं। वहीं, आईआईटी रुड़की में 1,353, आईआईटी खड़गपुर में 1,869, आईआईटी दिल्ली में 1,209 और आईआईटी मद्रास में 1,133 सीटों पर एडमिशन दिया जाता है।

AAT परीक्षा कब होगी
बता दें कि आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2022 की रजिस्ट्रेशन विंडो आज से ओपन है जो 12 सितंबर की शाम 5 बजे तक ओपन रहेगी। संयुक्त सीट आवंटन 2022 की प्रक्रिया 12 सितंबर से ही शुरू होगी। 14 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। 17 सितंबर की शाम 5 बजे रिजल्ट जारी होगा।

इसे भी पढ़ें
JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस पास न होने पर निराश होने की बजाय करें ये काम

JEE Advanced 2022: जानें देश में IIT की कुल कितनी सीटें, कितने छात्रों को मिलेगा पढ़ने का मौका


 

 


 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए