कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण देश भर में सीबीएसई की और दूसरी कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। शिक्षण संस्थान भी बंद हैं। JEE Main 2020 परीक्षा भी टल गई है।
करियर डेस्क। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण देश भर में सीबीएसई की और दूसरी कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। शिक्षण संस्थान भी बंद हैं। JEE Main 2020 परीक्षा भी टल गई है। इसे लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नोटिस जारी कर बताया है कि अप्रैल माह में होने वाली यह परीक्षा आगे के लिए टाल दी गई है। अब इसका नया शेड्यूल 31 मार्च को जारी होगा।
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2020 exam) 5, 7, 9 और 11 अप्रैल, 2020 को होने वाला था। इसके लिए एडमिट कार्ड 20 मार्च को जारी किए जाने वाले थे, जो अब जारी नहीं होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए पहले से निर्धारित तिथियों पर परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। अब परीक्षार्थियों को नए शेड्यूल की घोषणा का इंतजार करना होगा।
सभी परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी ईमेल और एसएमएस के जरिए दे दी गई है। फिर भी परीक्षार्थी या उनके अभिभावक इसके बारे में विशेष जानकारी लेना चाहते हैं तो वे 0120-6895200 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह परीक्षा स्थगित की गई है। सभी विश्वविद्यालयों और दूसरे संस्थानों में होने वाली परीक्षाएं भी 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं।