JEE Main 2021: थर्ड और फोर्थ सेशन के एग्जाम की डेट घोषित, फिर से अप्लाई करने का मौका, सेंटर बदलने का भी ऑप्शन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2021 परीक्षा और NEET 2021 मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लंबित सेशन आयोजित करने का फाइनल प्रपोजल  शिक्षा मंत्रालय के सामने रखा गया था।

करियर डेस्क.  जेईई एग्जाम के तीसरे और चौथे चरण की डेट घोषत कर दी गई है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी घोषणा की। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया कि- जेईई मेन परीक्षा के सेशन-3 के एग्जाम 20 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे। वहीं, सेशन चार के एग्जाम 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होंगे।

 

Latest Videos

 

बढ़ाए गए एग्जाम सेंटर
मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए पिछले बार की तुलना में एग्जाम सेंटर की संख्या बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि जो छात्र परीक्षा का केंद्र बदलना चाहते हैं वे भी 6 से 8 जुलाई के बीच लॉग इन कर ऐसा कर सकेंगे। छात्रों की सुविधा को देखते हुए उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प दिया जाएगा।

आवेदन का एक और मौका
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने छात्रों को तीसरे सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो छात्र कोरोना या किसी और परिस्थिति के कारण तीसरे सेशन के लिए आवेदन नहीं कर सके थे वे अब 6 से 8 जुलाई की रात तक आवेदन कर सकते हैं। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2021 परीक्षा और NEET 2021 मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लंबित सेशन आयोजित करने का फाइनल प्रपोजल  शिक्षा मंत्रालय के सामने रखा गया था। बता दें कि जेईई मेन 2021 के फरवरी और मार्च में परीक्षा आयोजित किए गए थे लेकिन अप्रैल और मई की परीक्षाएं कोविड-19 की वजह से रोक दी गई थी। 

पैरेंट्स ने की थी मांग
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छात्रों और पैरेंट्स ने जेईई मेन के एग्जाम को रद्द करने के लिए कैंपेन चलाया था।

एग्जाम हुए थे कैंसिल
देश में कोविड के बीच NEET PG 2021, JEE मेन 2021 और विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं सहित कई राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसके अलावा, UPCET 2021, WBJEEE सहित राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग