JEE main result 2021: NTA ने जारी किया जेईई मेन्स का रिजल्ट, 44 उम्मीदवारों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

जेईई मेन रिजल्ट 2021 मंगलवार देर रात जारी किया गया। परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।

करियर डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main Exam) का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल जेईई (मेन्स) परीक्षा के चार संस्करणों में 44 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। एनटीए के एक बयान के अनुसार, चौथे चरण की परीक्षा में 18 उम्मीदवारों ने पहली रैंक हासिल की है। इनमें आंध्र प्रदेश के 4, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 2-2 और कर्नाटक, पंजाब, चंडीगढ़, महाराष्ट्र से 1-1 छात्र शामिल हैं। स्टूडेंट्स अपने एनटीए जेईई मेन 2021 के स्कोर आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लॉगिन करें।
- अब ‘JEE main result 2021’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरणों को भरना होगा। 
- इसके बाद आपका जेईई मेन 2021 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर लें।

Latest Videos

बता दें कि इस साल, कोरोना महामारी के चलचे जेईई मेन चार बार आयोजित किया गया था। उम्मीदवारों को अधिक समय और अवसर देने के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में दो अतिरिक्त सत्र जोड़े गए थे।

जेईई एडवांस का पंजीकरण 11 सितंबर से शुरू होना था, लेकिन जेईई मेन के परिणाम की घोषणा में देरी के कारण इसे 13 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था। पंजीकरण अभी शुरू नहीं हुआ है। अब जेईई मेन परिणाम 2021 जारी होने के तुरंत बाद, जेईई एडवांस 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर शुरू होगी। जेईई मेन्स 2021 कट-ऑफ को पूरा करने वाले टॉप 2.5 लाख छात्र जेईई एडवांस 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2021: कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स के साथ कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, देने होगी इतनी फीस

ICAI CA: जारी हुआ सीए फाइनल और फाउंडेशन का रिजल्ट, कैंडिडेट्स ऐसे देख सकते हैं अपना स्कोर

Upsc Interview: मायावती, ममता, महबूबा मुफ्ती में किससे शादी करेंगे, कैंडिडेट ने बड़ी चतुराई से दिया जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh