JEE में टॉप करने वाले चिराग क्यों नहीं लेंगे IIT में एडमिशन? PM मोदी के इस दोस्त का अमेरिका से आया बुलावा

चिराग ने बताया कि वे IIT में एडमिशन नहीं ले रहे हैं। पहले ही उनका एडमिशन अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टी्ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में हो चुका है। चिराग ने वहीं से अपना ग्रेजुएशन जारी रखने का फैसला लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2020 8:22 AM IST / Updated: Oct 06 2020, 02:08 PM IST

करियर डेस्क. सोमवार को IIT दिल्ली ने देश के 23 IITs में एडमिशन के लिए होने वाली JEE एडवांस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। परीक्षा में 396 में से 352 स्कोर लाकर पुणे के चिराग फलोर ने टॉप किया है। हालांकि, जिस परीक्षा को अधिकतर कैंडिडेट्स IIT में प्रवेश लेने के लक्ष्य के साथ ही देते हैं। उसमें AIR-1 हासिल करने के बाद भी चिराग IIT में एडमिशन नहीं लेंगे।

चिराग ने बताया कि वे IIT में एडमिशन नहीं ले रहे हैं। पहले ही उनका एडमिशन अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टी्ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में हो चुका है। चिराग ने वहीं से अपना ग्रेजुएशन जारी रखने का फैसला लिया है।

JEE एडवांस को MIT के एंट्रेंस से कठिन बताया था

चिराग ने जेईई मेन परीक्षा में 12वीं रैंक हासिल की थी। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा था कि MIT का एंट्रेंस एग्जाम JEE एडवांस परीक्षा से कहीं ज्यादा सरल होता है।

 

 

PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिराग फलोर की सराहना कर चुके हैं। जनवरी 2020 में चिराग ने इंटरनेशनल ओलम्पियाड में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। तब पीएम मोदी ने ट्विटर पर चिराग की उपलब्धियां बताते हुए लिखा था - मेरे दोस्त से मिलिए।

 

 

मुरादाबाद की कनिष्का रहीं गर्ल टॉपर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली कनिष्का मित्तल JEE एडवांस्ड 2020 परीक्षा में लड़कियों में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं कनिष्का की ऑल इंडिया रैंक ( AIR) 17 है। 17 साल की कनिष्का पिछले 2 साल से कोटा में जेईई एडवांस की तैयारी कर रही थीं।

मीडिया से बातचीत में कनिष्का ने बताया कि उनका बड़ा भाई भी इंजीनियरिंग ही कर रहा है, जिसे देखकर उन्हें भी इसी प्रोफेशन में जाने की प्रेरणा मिली।

Share this article
click me!