UPJEE का रिजल्ट हुआ जारी, कैंडिडेट्स jeecup.nic.in पर इस प्रोसेस से करें चेक

इसके लिए काउंसिलिंग प्रोसेस 30 सितंबर से शुरू होगा। इसके बारे विस्तृत शिड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2020 1:25 PM IST / Updated: Sep 28 2020, 07:25 PM IST

करियर डेस्क.  JEECUP 2020: संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट इसे आधिकारिक वेबसाइट - jeecup.nic.in - पर देखा जा सकता है।

इसके लिए काउंसिलिंग प्रोसेस 30 सितंबर से शुरू होगा। इसके बारे विस्तृत शिड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

रिजल्ट डाउनलोड करने का यहां डायरेक्ट लिंक है-

UPJEE Group A result

UPJEE Group B to K result
UPJEE Group E1 and E2 result

ऐसे चेक करें रिजल्ट

इस परीक्षा को यूपी पॉलीटेक्निक परीक्षा भी कहते हैं। इसके द्वारा पॉलीटेक्निक या संबद्ध संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। 

Share this article
click me!