
करियर डेस्क. रेलवे में सरकारी नौकरी (Railway Recruitment) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने पूर्वी रेलवे (ER) के कई मंडलों के लिए अप्रेंटिंस ट्रेंड के लिए भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, 2972 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। ये भर्तियां पूर्वी रेल के अलग-अलग मंडलों के लिए की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रोसेस 11 अप्रैल से शुरू होगी। कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.com पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: इंडियन आर्मी में बंपर भर्तियां,केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स
जरूरी तारीखें
कैसे करें अप्लाई
किन डिवीजनों के लिए होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्तियां हावड़ा, लिलुआ, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापारा और जमालपुर के लिए हैं। ये भर्तियां फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, पेंटर, लाइनमैन, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन और टर्नर समेत कई पदों के लिए हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का एक क्राइटेरिया तय किया गया है। इस क्राइटेरिया को पूरा करने वाले कैंडिडेट्स ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 15 साल से कम और 24 साल के अधिक नहीं होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: नेवी में 2500 पदों के लिए वैकेंसी, 12वीं पास कैंडिडेट्स करें अप्लाई, सैलरी 69,100 रुपए
फीस कितनी देनी होगी
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस का भी भुगतान करना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन शुल्क 100 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को फीस में छूट दी जाएगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi