
करियर डेस्क. अगर आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है तो आफके पास सरकारी नौकरी (Government Job) करने का सुनहरा अवसर है। दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से जूनियर इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी (Vacancy) निकली गई है। ये वैकेंसी 691 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए है। जो कैंडिडेट्स इस पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आॉनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 09 फरवरी 2022 है।
डीएसएसएसबी की ओर से जारी इस वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 09 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया है। वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 9 फरवरी है। बोर्ड की ओर जारी कैलेंडर के तहत परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2022 को किया जा सकता है लेकिन इसके लिए अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
कैंडिडेट्स ऐसे भर सकते हैं फॉर्म
कौन कर सकता है अप्लाई
डीएसएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या समकक्ष से इलेक्ट्रिकल / सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल / सिविल इंजीनियर के रूप में दो साल का प्रोफेशनल अनुभव होना चाहिए। दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (DSIIDC)/दिल्ली जल बोर्ड के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्वेशन की कैटगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Schools Reopening: कोरोना के कम हुए मामले, जानें किन राज्यों में कब से खुल रहे हैं स्कूल
HTET Exam 2021: हरियाणा टीईटी एग्जाम के नतीजे घोषित, जानें क्या है आगे की प्रोसेस
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi