ESIC recruitment 2022: बिना एग्जाम कैंडिडेट्स को मिलेगी सरकारी नौकरी, 78 हजार रुपये मिलेगी सैलरी

नोटिफिकेशन के अनुसार, स्पेशलिस्ट ग्रेड-II के लिए 5 पोस्ट, स्पेशलिस्ट ग्रेड-II सीनियर स्केल के लिए 50 पोस्ट भरें जाएंगे। 40 पोस्ट दिल्ली के लिए, 10 पद हरियाणा के लिए और 5 भर्तियां जम्मू और कश्मीर के लिए हैं। 

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने कई पदों के लिए वैकेंसी (ESIC recruitment 2022)  निकाली है। जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in/recruitments पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ये भर्ती देशभर के कई राज्यों के लिए सीनियर और जूनियर स्पेशलिस्ट ग्रेड- II पोस्ट के लिए है। इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 अप्रैल है। जबकि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप के रहने वाले कैंडिडेट्स 27 अप्रैल तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- अगर लाखों में चाहते हैं सैलरी पैकेज तो इन फील्डों में करें काम, हर साल मिलता 15 लाख तक का वेतन

Latest Videos


अप्लाई करने के लिए क्या योग्यता?
जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें एक क्राइटेरिया पूरा करना होगा। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 अप्रैल 2022 को 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट्स की योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग निर्धारित की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ईएसआईसी भर्ती 2022 का जॉब नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ITI पास कैंडिडेट्स के लिए बंपर भर्तियां, ECIL ने 1625 पदों पर निकाली वैकेंसी, 24 हजार रुपए मिलेगी सैलरी

कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट्स का सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू भर्ती सिलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा। 

कितनी देनी होगी फीस 
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को फीस देनी होगी। जनरल और ओबीसी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को फीस में छूट दी जाएगी। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (सीनियर स्केल) को  78,800 और स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (जूनियर स्केल) को 67,700 रुपये सैलरी दी जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना