कैंडिडेट्स को दैनिक वेतन के आधार पर ड्राइवर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है।
करियर डेस्क. अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने 50 से ज्यादा पोस्ट के लिए ड्राइवर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। जो कैंडिडेट्स इन पोस्टों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं (HPSEB Recruitment 2021) की ऑफिशियल वेबसाइट hpseb.in पर विजिट कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स को दैनिक वेतन के आधार पर ड्राइवर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2021 है।
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही हल्के और भारी वाहनों के लिए वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके साथ ही दो साल का अनुभव भी जरूरी है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन ड्राइवर के पदों पर किया जाएगा, उन्हें प्रति दिन 336 रुपए दिए जाएंगे। इस हिसाब से सैलरी 10 हजार रुपए मासिक से अधिक होगी।
इन पोस्टों के लिए कैसे करें अप्लाई
जो कैंडिडेट्स इस पोस्टों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। लेकिन किसी कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने में अगर दिक्कत हो रही है तो वो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- CBSE ICSE Exams: हाइब्रिड मोड से होगी आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड एग्जाम? जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
UPSC Success Story 2020: 6 अटेम्पट देकर चौथे इंटरव्यू में IAS बन गईं मध्य प्रदेश की अहिंसा जैन