
करियर डेस्क. नेवल शिप रिपेयर यार्ड (Naval Ship Repair Yard), कंवर और नेवल एयरक्राफ्ट यार्ड (Kanwar and Naval Aircraft Yard,), गोवा ने अप्रेंटिस पोस्ट (Apprentice posts) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो कैंडिडेट्स इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे इसे अप्रेंटिस ट्रेनिंग की ऑफिशियल साइट apprenticeshipindia.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं। इन पोस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर है। यह भर्ती अभियान के जरिए 173 पद भरे जाएंगे। नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कंवर के लिए 150 पद और नेवल एयरक्राफ्ट यार्ड, गोवा के लिए 23 पदों पर भर्ती की जानी है।
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पोस्टों के लिए वहीं कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने मैट्रिक या समकक्ष में 50 प्रतिशत अंक और राष्ट्रीय / राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक आईटीआई ट्रेड में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वे इन पोस्टों पर आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इसके साथ ही इन पोस्टों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 14 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रारंभिक चयन मैट्रिक और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक योग्यता सूची में शामिल कैंडिडेट्स को रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। कैंडिडेट्स को को भरे हुए आवेदन पत्र 'ऑफिसर इन चार्ज' को भेजना होगा। कैडिडेट्स को फॉर्म भेजने का पता है- Dockyard Apprentice School, Naval Ship Repair Yard, Naval Base, Karwar, Karnataka- 581308।
इसे भी पढ़ें- IIT Madras Jobs: पीएचडी होल्डर कैंडिडेट्स के लिए गोल्डन चांस, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली भर्तियां
IBPS Admit Card 2021: PO भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 4135 पोस्ट पर की जाएगी भर्ती
Government job: MP में 1141 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi