सार
प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam 2021) 4 से 11 दिसंबर के बीच में आयोजित कराया जाएगा। वहीं, मेंस परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित कराई जाएगी। कैंडिडेट्स पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
करियर डेस्क. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) की पोस्ट के लिए भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (IBPS PO Admit Card 2021) जारी कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया था है वह IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट (ibps.in) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड (IBPS PO Admit Card 2021 Download) कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से देशभर में 4135 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी।
कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर CRP PO/MT पर क्लिक करें।
- Common Recruitment Process (CRP) for Recruitment of Probationary Officers/ Management Trainees in Participating Banks के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Trainees in Participating Banks ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Call Letter for the Online Preliminary Examination के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें फिर Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
आईबीपीएस ने इस मामले में एक नोटिस भी जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी 11 के पद पर भर्तियां की जाएंगी। इस नोटिस के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को शुरू की गई थी जो 10 नवंबर 2021 खत्म हो गई। 10 नवंबर 2021 ही शुल्क जमा करने की भी आखिरी तारीख थी।
कब होगी परीक्षा
प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam 2021) 4 से 11 दिसंबर के बीच में आयोजित कराया जाएगा। वहीं, मेंस परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित कराई जाएगी। कैंडिडेट्स पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
वैकेंसी डिटेल्स
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, कुल 4135 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 1600 सीटें रखी गई हैं। ओबीसी कैंडिडेट के लिए 1102 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 679 सीटें, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 350 सीटें और आर्थिक रुप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 404 सीटों पर भर्तियां होंगी।
इसे भी पढ़ें- Government job: MP में 1141 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन
Upsc Interview Tricky Questions: वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बनाता है? दिमाग हिला देगा जवाब