
करियर डेस्क. ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर पोस्ट के लिए बंपर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी (OPSC MO Recruitment 2021) के माध्यम से राज्य में कुल 80 रिक्त पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी। जो कैंडिडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वो फॉर्म भरने से पहले आयोग का नोटिफिकेशन एक बार जरूर पढ़ लें।
क्या हैं जरूरी तारीखें
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होना चाहिए। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु उम्र 21 वर्ष से अधिक हो। इसके साथ ही उसकी उम्र 1 जनवरी 2021 को 31 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि रिजर्वेशन की कैटगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
कितनी होगी फीस
इन पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए जमा करने होंगे। बता दें कि ये पैसे वापस नहीं किए जाएंगे। वहीं, SC/ST कैंडिडेट्स को इन पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वो अपना फॉर्म सबमिट करने से पहले अपने फॉर्म को एख बार अच्छी तरह से देख लें क्योंकि फॉर्म में किसी तरह की गलती होने पर फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स सबसे पहले OPSC की संबंधित वेबसाइट, यानी opsc.gov.in पर विजिट करें।
कितनी मिलेगी सैलरी
सबसे पहले कैंडिडेट्स को रिटेन एग्जाम देना होगा। कंप्यूटर एप्लिकेशन में स्किल टेस्ट और वाइवा वॉयस टेस्ट के माध्यम से कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 44,900 रुपए सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं ऑफिशियल नोटिफिकेशन।
इसे भी पढ़ें-
IBPS Admit Card 2021: PO भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 4135 पोस्ट पर की जाएगी भर्ती
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi