इंडियन रेलवे में निकली नौकरियां, जूनियर और सीनियर क्लर्क पदों पर होगी बहाली

रेलवे में काम करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका सामने आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जूनियर और सीनियर क्लर्क के पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2019 8:41 AM IST

करियर डेस्क। रेलवे में काम करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका सामने आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जूनियर और सीनियर क्लर्क के पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसके लिए 20 दिसंबर से एप्लिकेशन स्वीकार किए जा रहे हैं। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2020 है। कुल रिक्तियां 251 हैं। इनमें 171 पद जूनियर क्लर्क के हैं और 80 सीनियर क्लर्क के। कैंडिडेट्स रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  rrccr.com पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
जूनियर क्लर्क के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। इसके साथ कैंडिडेट की अंग्रेजी में टाइपिंग की गति प्रति मिनट 30 शब्द और हिंदी में प्रति मिनट 25 शब्द होनी चाहिए। सीनियर क्लर्क के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रैजुएशन है। 

परीक्षा के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

आयु सीमा
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 42 साल है। ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट को आयु सीमा में तीन साल की छूट और एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में अधिकतम 5 साल की छूट दी गई है।

परीक्षा
जूनियर और सीनियर क्लर्क के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले लिखित परीक्षा होगी। इसमें पास करने पर टाइपिंग का टेस्ट होगा। 

Share this article
click me!