झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जूनियर इंजीनियर और एक्साइज कॉन्स्टेबल की भर्ती निकाली है, कैंडिडेट्स JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर http://jssc।nic।in फॉर्म भर सकते हैं।
करियर डेक्स : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवकों को लिए सुनहरा मौका है, दरअसल, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 1289 जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती निकली है। कैंडिडेट्स JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर http://jssc।nic।in फॉर्म भर सकते हैं। यह भर्ती कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा (JDLCCE) 2021 के तहत होगी। इसके लिए अभ्यर्थी 8 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 10 मार्च है। कैंडिडेट्स 14 से 16 मार्च तक आवेदन में सुधार करवा सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से इलेक्ट्रिकल / सिविल / मैकेनिकल / कृषि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी को तीन परीक्षा देनी होगी, सबसे पहले एक लिखित परीक्षा होगी, इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और मेन परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिंडेट्सों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- UPSC IFS Mains 2021 Admit Card : भारतीय वन सेवा मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और EWS कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा तथा एसटी, एसटी और PH कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्सों को 50 रुपये देना होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन तरीक से इसका भुगतान कर सकते हैं।
एक्साइज कांस्टेबल के पदों पर भी निकली भर्ती
इसके अतिरिक्त JSSC ने एक्साइज कांस्टेबल के 583 पदों पर भर्ती (JSSC Excise Constable Recruitment 2022) पर भी भर्ती निकली है, इसके आवेदन भी अभ्यर्थी http://jssc।nic।in पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन 25 फरवरी से शुरू होगा और 26 मार्च तक चलेगा। 583 पदों में से 237 पद अनारक्षित हैं, वही 148 पद एसटी, 57 पद एससी, 50 पद ईबीसी, 32 बीसी, एवं 59 पद ओबीसी कैंडिडेट्स से लिए आरक्षित हैं। इस परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी को 10 पास होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें- ICSE, ISC semester 1 results 2021-22: CISCE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
देशभर में शुरू हो रहे 100 सैनिक स्कूलों में ई-काउंसिलिंग के जरिये होंगे एडमिशन, जानिए पूरी प्रक्रिया