गजब ! छात्रा के एडमिट कार्ड पर Sunny Leone की फोटो, हैरान कर देगा कर्नाटक शिक्षा विभाग का कारनामा

सार

कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा इस साल 6 नवंबर, 2022 को आयोजित की गई थी। कुल 3 लाख 32 हजार 913 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। यह परीक्षा 781 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी। इसी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

करियर डेस्क : कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा (Karnataka Teachers' Eligibility Test 2022) में हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। यह एक छात्रा के एडमिट कार्ड पर पूर्व एडल्ट स्टार सनी लियोन (Sunny Leone)  की फोटो लगा दी गई। नाम और बाकी डिटेल्स उस छात्र की थी, जबकि फोटो सनी लियोन की। जब छात्रा ने अपना प्रवेश पत्र देखा तो वह हैरान रह गई। बता दें कि यह परीक्षा राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित की जाती है। वहीं, एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की फोटो के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। वहीं, शिक्षा विभाग ने इसके जांच के आदेश दिए हैं।

नाम छात्र का, फोटो सनी लियोन की
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कथित तौर पर इस एडमिट कार्ड का स्क्रीन शॉट ग्रैब सोशल मीडिया पर किसी ने शेयर किया है। कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायडू ने इसको लेकर निशाना भी साधा है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर उसकी बजाय एडल्ट स्टार की तस्वीर छपी है। उन्होंने शोल मीडिया पर शिक्षा विभाग को घेरते हुए इस एडमिट कार्ड की फोटो शेयर की और कहा कि विधानसभा के अंदर गंदी फिल्में देखने वाली पार्टी से ऐसी ही उम्मीद की जा कती है। 

Latest Videos

पति के दोस्त ने भरा फॉर्म- छात्रा
वहीं, कांग्रेस की कड़ी टिप्पणी के बाद कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि जब फॉर्म भरा जाता है तब उम्मीदवार को एक फोटो अपलोड करना होता है। सिस्टम में जो भी फाइल अटैच की जाती  है, वह उसे ले सकता है। जब उम्मीदवार से इसको लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पति के दोस्त ने उसका फॉर्म भरा और जानकारी अपलोड की है। शिक्षा विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मामल में कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा 6 नवंबर, 2022 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 3 लाख 32 हजार 913 लोगों ने आवेदन किया था। यह परीक्षा 781 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई।

इसे भी पढ़ें
यूपी में बिना परीक्षा आयुष कॉलेज में एडमिशन, 5 लाख रुपए लेकर पूरा खेल, अब FIR, जानें पूरा मामला

मुफ्त में करें लाखों फीस वाला कोर्स : गूगल दे रहा शानदार मौका, मोटी होगी कमाई


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट